तो एम पी ई बी के प्राइवेट कर्मचारी ही निकले डकैत।
अनूपपुर एम पी ई बी की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा।
एम.पी.ई.व्ही. ऑफिस से 14 लाॅख 23441 रूपये की चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर( प्रकाश सिंह परिहार): ।एम.पी.ई.व्ही. ऑफिस से 14 लाॅख 23441 रूपये की चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार 10,89,000/- रूपये बरामद।दिनांक 28.11.2020 को समय करीब शाम 08 बजे से 12 बजे के बीच एम.पी.ई.व्ही. ऑफिस अनूपपुर के फ्लुएन्टग्रिड कम्पनी जो बिजली बिल वसूली का काम करती है के ए.टी.पी. मशीन से 14 लाॅख 23441 रुपये लाॅकर तोड़कर गायब कर दिये गये थे। उक्त घटना पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 503/20 धारा 406, 34 ताहि0 कायम कर विवेचना में लिया गया।
घटित घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक श्री एम0एल0 सोलंकी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक राजन को त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देिशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल एवं थाना प्रभारी कोतवाली अनूपपुर निरीक्षक खेम सिंह पेन्द्रो की टीम द्वारा विवेचना प्रारंभ की गयी।
घटना स्थल के निरीक्षण एवं अन्य परिस्थितिजन्य साक्ष्यों से यह प्रतीत हो रहा था कि यह घटना एम.पी.ई.व्ही. कार्यालय अनूपपुर के किसी कर्मचारी के द्वारा की गयी है।
विवेचना की वैज्ञानिक एवं आधुनिक पद्धति का सहारा लेते हुये एवं पूछताछ के आधार पर यह जानकारी सामने आयी की एम.पी.ई.बी.कार्यालय में टेलीफोन ड्यूटी में कार्यरत प्रायवेट कर्मचारी अजीत कोरी उम्र 35 वर्ष निवासी मेडियारास के द्वारा एम.पी.ई.बी.कार्यालय के प्रायवेट वाहन चालक अजय कहार उम्र 30 वर्ष निवासी रामपुर खांडा के साथ मिलकर सुनियोजित रुप से घटना दिनांक 28.11.2020 को समय रात्रि 09 बजे कमरे में लगे दरवाजे के कुन्डी तथा ए.टी.पी. मषीन के लाॅकर को तोड़कर उसमें रखे 14 लाख 23441 रुपये निकालकर उसको बटवारा कर लिया गया। दोनों आरोपियों के द्वारा पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया गया है। आरोपियों से 10 लाख 89 हजार रूपये बरामद कर लिए गये हैं एवं शेष रकम के बारे में पूछताछ की जा रही है। दोनो आरोपियों को मान्नीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री एम.एल. सोलंकी के मागदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अभिषेक राजन के निर्देशन में एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल एवं थाना प्रभारी कोतवाली अनूपपुर निरीक्षक खेम सिंह पेन्द्रो के नेतृत्व में उप निरीक्षक अजय कुमार एवं थाना कोतवाली की टीम तथा सायबर सेल के आर0 राजेन्द्र प्रसाद अहिरवार एवं पंकज मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है।
No comments:
Post a Comment