रामनगर पुलिस द्वारा नारी सम्मान अभियान के अन्तर्गत महिलाओ के विरुद्ध घटित अपराधों के संबंध में बचाव व रोकथाम के लिए विद्यालयों में चलाया जागरूकता अभियान
डोला(बी.एल. सिंह) - मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश में पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नारी सम्मान अभियान के तहत रामनगर पुलिस द्वारा शुक्रवार व शनिवार को बालिका विद्यालय राजनगर में महिलाओं के विरुद्ध घटित अपराधों की रोकथाम एवं महिला अपराधों के प्रति जागरुकता लाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया।
महिला सम्मान अभियान
“कुछ कहो कुछ करो समझदारी से”महिलाओ के विरूद्ध घटित अपराधो की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा को समाज के केन्द्र विन्दु पर लाने हेतु प्रदेश स्तरीय जन जागरुकता अभियान "सम्मान"का शुभारंभ किया गया है। अभियान का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री सम्मान अभिय़ान का मुख्य उद्देश्य महिलाओ एवं बच्चो को सुरक्षा हेतु जागरुक करना, आपराधिक प्रवृत्ति के लोगो को हतोत्साहित करना तथा महिलाओ एवं बच्चो की सुरक्षा मे समाज की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है।
अभियान के दो मुख्य नारे है कुछ कहो कुछ करो समझदारी से एवं असली हीरो”
माननीय मुख्यमंत्री द्वारा अभियान के शुभांरभ मे उन नागरिको को जिन्होने महिला अपराध रोकने एवं घटित होने के उपरांत पीडिता के समर्थन मे सकारात्मक कार्य किये उन्हे असली हीरो के रूप मे सम्मानित किया गया है ।
जिला स्तर पर प्रत्येक दिवस महिला सुरक्षा संबंधी पोस्टर सार्वजनिक स्थानो जैसे अस्पताल, आंगनबाड़ी, विद्यालय, बस स्टैण्ड, आटो स्टैण्ड आदि स्थानो पर चस्पा कर जनता को जागरुक कर जागरुकता गान का प्रसारण किया जा रहा है ।
पुलिस अधीक्षक एवं अति0 पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार दिनांक 15/01/2021 को कन्या विद्यालय में रामनगर थाना प्रभारी आर के सोनी के अध्यक्षता में इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। जिसमे मौके पर उपस्थित बालिकाएं व महिलाओं को थाना प्रभारी द्वारा समझाए दी गई कि लगातार महिलाओं के प्रति घटित हो रही घटनाओं को देखते हुए आप सभी सतर्क व सजग रहें साथ ही फेसबुक व्हाट्सएप पर अपनी जानकारी न रखें अपने आसपास घटित होने वाली घटना की जानकारी निकटतम पुलिस थाना व 100 डायल को दें जिससे कि घटित हो रही घटनाओं को रोकने में पुलिस सजग रहें। इस कार्यक्रम में मुख्यरूप आरक्षक सनत द्विवेदी, राहुल प्रजापति महिला आरक्षक किरण थाना स्टाफ व नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment