अनूपपुर जिले के कटकोना रेत खादान में लीज एरिया से हटकर के.जी.डेवलपर कर रही उत्खनन
बोर्ड में रेत की कीमत का नहीं पता-ठेकेदार का मनमानी रवैया
इंट्रो- सरकार ने रेत का ठेका अनूपपुर जिले में के.जी.डेवलपर् को दे दिया हो लेकिन अनूपपुर प्रशासन रेत ठेकेदार द्वारा किए जा रहे उत्खनन नियम शर्त के पालन करने में कितने कामयाब होते हैं इसे देखने की फुर्सत प्रशासन को नहीं है, इसका फायदा उठाते हुए रेत ठेकेदार ने अपनी मनमानी रवैये से लीज एरिया से हटकर तो कहीं पर पर्ची के सहारे जिले में खदान संचालित है, लेकिन कोई भी बोलने वाला नहीं इसलिए ठेकेदार लीज एरिया से हटकर उत्खनन रेत का जारी रखा है !
अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार)- जिले में स्थित कटकोना घाट पर ठेकेदार के गुर्गों ने रेत का कारोबार जारी कर दिया है यहां पर बोर्ड तो लगा पर पुनः बोर्ड से रात मिटा दिया गया और साथ ही लीज एरिया का पता है, बहरहाल सरकार ने रेत ठेकेदार को ठेका देकर मानो जिले के लोगों को लूटने का ठेका दे दिया हो इनके ऊपर अभी तक विभाग ने कोई नियंत्रण नहीं किया जिसका नतीजा यह रहा कि मनमाना दर, मनमाना उत्खनन जारी है हालांकि इसकी शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा समय-समय पर प्रशासन के पास पहुंचाई गई है लेकिन पता नहीं प्रशासन क्यों कार्यवाही नहीं करता समझ से परे है ! अनूपपुर जिले के 22 खदानों का ठेका केजीएफ डेवलपमेंट्स कंपनी को दिया गया है लेकिन कंपनी ने सारे नियमों को दरकिनार करते हुए अपनी मनमानी जारी रखी है जिसका नतीजा यह है कि महंगे दामों में आज जिले के लोगों को रेत खरीदनी पड़ रही !
लीज एरिया से हटकर उत्खनन-प्रशाशन मौन
जिले में स्थित कटकोना घाट में ठेकेदार द्वारा लीज एरिया से हटकर उत्खनन किया जा रहा है जानकारों की तो 5 हेक्टेयर लंबाई 100 मीटर चौड़ाई 3 मीटर गहराई से ठेकेदार को रेत का उत्खनन करना था लेकिन यहां पर रेत ठेकेदार ने चौड़ाई लगभग 200 मीटर खोद डाली है हालांकि अभी तक विभाग को देखने की फुर्सत नहीं मिली की रेत ठेकेदार अपनी हद में रह कर रेत की खुदाई कर रहा है या फिर हद से बाहर और तो और रेत ठेकेदार ने मुनारे के बाहर भी उत्खनन किया है जिसकी तस्वीर बयां कर रही है !
बोर्ड तो लगाया गया लेकिन ठेकेदार द्वारा मिटा दिया गया रेत का रेट
वैसे तो कोई भी निर्माण कार्य या फिर सरकार द्वारा संचालित किए गए कार्यों पर बोर्ड आवश्यक रूप से लगाने के निर्देश है जिसमें अंकित किया जाना चाहिए के रेत ठेकेदार कौन है एक घन मीटर रेत की कीमत कितनी है जिससे लोगों को आसानी से पता चल सके लेकिन सारे नियमों को दरकिनार करते हुए रेत ठेकेदार ने शिकायत के बाद बोर्ड तो लगया गया व आज दिनांक जब हमारी टीम मौके पर पहुची तो बोर्ड से रेट हटा दिया गया है ना ही कितने घन मीटर रुपए रेत की कीमत है एक ही चीज यहां पर है आइए पैसा दीजिए और रेत ले जाइए हालांकि इसकी शिकायत सरपंच व जनपद सदस्य ने कलेक्टर व जिला खनिज अधिकारी के पास दर्ज कराई है।
खादान के नपाई होने के बाद भी ठेकेदार ने धड़ल्ले से कर रहा उत्खनन
ग्रामीणों के शिकायत के बाद माइनिंग इस्पेक्टर के नपाई व मौका पंचनामा बनाने के बाद भी ठेकेदार द्वारा बिना किसी झिझक लीज एरिया के बाहर उत्खनन कर नदियों को खाई में तब्दील कर दिया गया है जिसमे सीधे-सीधे माइनिंग विभाग की कार्यशैली प्रश्नचिन्ह खड़ा करते दिखाई दे रहा था सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्लीज एरिया से हटकर उत्खनन करने के बाद में ठेकेदार द्वारा हर महीने जिम्मेदार अधिकारियों के टेबल में नजराना के रूप में गुलाबी कलर वाली गड्डी पहुंच जाती है जिसके बाद ठेकेदार द्वारा मनमाने तरीके व मनमानी रवैया अपनाते हुए रेत का उत्खनन कराया जाता है।
(इस संबंध में माइनिंग अधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन फोन नहीं उठा)
No comments:
Post a Comment