विकाश कार्यों को आईना दिखाने वाले समाजसेवी को नपा अध्यक्ष से खतरा
काला पानी एवं अन्य जन समस्याएं बनी मुद्दा, डैमेज कंट्रोल में जुटे गुर्गे
इंट्रो: जहां देश कोरोनावायरस महामारी से जूझ रहा है तो वही धनाढ्य बिजुरी नगर पालिका में भ्रष्टाचार इस कोविड-19 के दौर में सोशल मीडिया में जमकर सुर्खियां बटोर रहा है, हद तो तब हो गई जब जनसमस्याओं को फेसबुक लाइव के माध्यम से आमजन तक पहुंचाने वाले युवा समाजसेवी ने स्वयं पर नपा अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह से खतरा बताया, प्रतीत हो रहा है की कोविड-19 के दौर में भी सैनिटाइजिंग मास्क साफ सफाई से कोसों दूर नपा के अधिकारी और जनप्रतिनिधि पुराने भ्रष्टाचार को छुपाने वाले के जन्म देने के उधेड़ बुन में फंसे हुए हैं। जिसकी चर्चा जमकर सोशल मीडिया में हो रही है।
अनूपपुर:-जिले के अंतिम छोर में बसी धनाढ्य नगर पालिका बिजुरी पुरुषोत्तम सिंह का कार्यकाल नगर पालिका बिजुरी के इतिहास का काला कार्यकाल लिखा जाए तो यह गलत नहीं होगा, इतना ही नहीं नवनियुक्त उपाध्यक्ष और समर्थ कंस्ट्रक्शन के गठबंधन और हीला हवाली की चर्चा भी संभाग भर में गूंज रही है भ्रष्टाचार में नपा के जनप्रतिनिधि इस कदर मजबूर है कि गुणवत्ता युक्त नाली निर्माण करने वाली ठेका कंपनी जिस पर संयुक्त संचालक के डिस्मेंटल करने के आदेश जारी हुए थे उसे फिर सांठगांठ का ठेके पर ठेके दिए जा रहे हैं हाल ही में भोपाल से रहते हुए बिजली में भुगतान का मामला भी संज्ञान में आया था लेकिन मानो अपने कार्यकाल के आखिरी वर्ष को पावरप्ले समझकर भ्रष्टाचार की बैटिंग दनादन करने मैं जिम्मेदार जुटे हुए हैं।
समाजसेवी को नपा अध्यक्ष खतरा....
समाजसेवी बिलाल अहमद द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से जान का खतरा बताते हुए किसी भी प्रकार की अपनी घटना होने पर जिम्मेदारी नपा अध्यक्ष की होगी समाजसेवी द्वारा लगातार नपा की समस्याओं को लेकर लाइव वीडियो के माध्यम से आम जनता की समस्या जनता तक एवं जिम्मेदार अधिकारियों तक पहुंचाया जा रहा है जो कि एक बिजुरी की सबसे बड़ी ज्वलंत मुद्दा काला पानी का बना हुआ है उसकी लाइव वीडियो चलाते ही कुछ देर बाद समाजसेवी के द्वारा नपा अध्यक्ष जान को खतरा का पोस्ट सोशल मीडिया के माध्यम से डाला गया।
नाली कचरा डिस्पोज की दिखाई हकीकत
कोरोना संक्रमण को देखते हुए लगातार पूरे प्रदेश में साफ सफाई में ध्यान रखा जा रहा है वहीं दूसरी ओर नपा बिजुरी द्वारा अपने कार्यों को लेकर सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर ते नजर आ रहा है वहीं दूसरी ओर समाजसेवी बिलाल अहमद द्वारा 16 मई को सुबह कचरे को लेकर सोशल मीडिया में वायरल किया गया जानकारों के अनुसार कचरे को डिस्पोज करने के लिए विगत 1 वर्ष से नपा बिजली द्वारा गीला सूखा कांच एवं अन्य अपशिष्ट पदार्थों को अलग-अलग तरीके से डिस्पोज करने का लगभग 1 लाख का भुगतान उक्त ठेकेदार को किया जाता है उसके बाद भी नगर में वैसे का वैसा कचड़ा नालिया एवं नगरों में फैला हुआ है।
भोपाल तक की थी शिकायत....
बाजार बैटरी को लेकर समाजसेवी वाह व्यापारी बिलाल अहमद द्वारा बाजार बैठ की की बोली अमानत राशि जमा करते हुए लगाई गई थी जिसमें ज्यादा बोलने बोलने वाले को बाजार बैठ की का ठेका दिया गया लेकिन बिलाल अहमद का अमानत राशि नपा द्वारा ना देने के कारण संयुक्त संचालक संभाग शहडोल संभागआयुक्त एवं आयुक्त भोपाल को कोरोनावायरस इन का पालन करते हुए शिकायत की गई थी जो सीधे-सीधे शिकायतकर्ता को परेशान करने के लिए भुगतान नहीं किया जा रहा था प्रदर्शित करते नजर आ रही नपा बिजुरी।
लोकतंत्र-लोकतंत्र की हत्या....
आम आदमी को हमेशा से अपनी बात प्रशासन एवं आमजन व वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाने की स्वतंत्रता लोकतंत्र में रही है पर मालूम पड़ता है कि बिजली में मेरी लाठी मेरी भैंस के तर्ज पर लोकतंत्र से टॉप आम आदमी के स्वतंत्रता के अधिकार को भी भ्रष्टाचारी या यू कहे तथाकथित जिम्मेदार छीन लेना चाहते हैं, विकास कार्यों के नाम पर पीटते भी लोड़े की हकीकत दिखाना इस कदर नागा 12 गुजर रहा कि साम दाम दंड भेद के तर्ज पर हर हद तक गिरने को तथाकथित भ्रष्टाचारी तैयार हैं। ऐसे में यदि लोकतंत्र के मूल्यों की रक्षा करने वरिष्ठ अधिकारियों ने संज्ञान नहीं लिया तो बिजुरी में जल्दी लॉ आर्डर की स्थिति निर्मित हो सकती है।
आपदा को बना रहे अवसर....
जाई शारदा काल में पूरा देश कोरोनावायरस जैसे गंभीर समस्या से जूझ रहा है वहीं दूसरी ओर नगर में कचरे का अंबार एवं नगर की जनता को काला पानी की सजा समझ काला पानी बरसा जा रहा है काला पानी की समस्या एवं कपड़ों की समस्या को लेकर लगातार सोशल मीडिया में लाइव वीडियो के माध्यम से दिखाया जा रहा है जिसके बाद भी नपा की आंखें खुलते नजर नहीं आ रही हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर में लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रष्टाचार को दिखाया जा रहा है उसके बाद भी ना तो नगर की साफ सफाई वह नगर की जनता को काला पानी पिलाकर जनप्रतिनिधि नगर की जनता को ठेंगा दिखाते हुए दूरियां बनाई हुई है एवं लगातार जेंट्स पोर्टल के माध्यम से सामानों का सप्लाई एवं भुगतान का कार्य चल रहा है जो सीधे-सीधे भ्रष्टाचार को प्रदर्शित करता है। साथ ही नगर को सैनिटाइज कचरा के सफाई नाली की सफाई मास्क वितरण का कार्य भी नपा की जिम्मेदारी है उसके बाद भी कंटेंटमेंट एरिया में नाम के लिए सैनिटाइजेशन करते हुए खानापूर्ति की जा रही है।
No comments:
Post a Comment