हिंदुस्तान पावर ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जैतहरी प्रशासन को आक्सीजन कंसन्ट्रेटर समेत कई सामग्रियां प्रदान की
अनूपपुर(प्रकाश परिहार):-कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में प्रशासन और औद्योगिक क्षेत्र के बीच सहयोग को विस्तार देते हुए हिंदुस्तान पावर ने स्थानीय प्रशासन को 3 आक्सीजन कंसेन्ट्रेटर, 10 पल्स आक्सीमीटर,10 थर्मल स्कैनर, मास्क और सैनिटाइजर प्रदान किए हैं।
कंपनी के प्लांट हेड एवं सीओओ बसंत कुमार मिश्रा ने तहसीलदार जैतहरी भावना डहेरिया को कंपनी अस्पताल में ये सामग्रियां प्रदान कीं। इस मौके पर कंपनी के एचआर-एडमिन हेड आरके खटाना, डीजीएम रवींद्र दुबे, मीडिया हेड तरुण कुमार, लायजनिंग हेड कुलदीप सिंह मौजूद थे। श्रीमती डहेरिया ने कहा कि कंपनी और प्रशासन के बीच यह सहयोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मददगार साबित होगा। हमें खुशी है कि कंपनी इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में एक विश्वसनीय सहयोगी है।
No comments:
Post a Comment