Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, July 27, 2022

ग्राम पकरिया के पांचों नें रेखा को किया निर्विरोध निर्वाचित, उपसरपंच बन जताया आभार..



ग्राम पकरिया के पांचों नें रेखा को किया निर्विरोध निर्वाचित, उपसरपंच बन जताया आभार..



शहडोल (बुढार):-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद जहां सरपंच व पंचों का निर्वाचन हो चुका है वहीं उपसरपंच पद के लिये ग्राम स्तर पर मंगलवार को बुढ़ार जनपद स्तर पर ग्राम पंचायतों में निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हुई। जनपद पंचायत के कई क्षेत्र में जहां उपसरपंच के निर्वाचन नें घमासान देखनें को मिला वहीं ग्राम पकरिया में उपसरपंच की निर्वाचन बड़े ही शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ और निर्वाचित पंचों नें एकजुट होकर ग्राम के वार्ड क्रमांक 5 की पंच रेखा दीपक चौधरी को उपसरपंच निर्वाचित कर दिया। बीते कार्यकाल में अपनी कुशल कार्यशैली और जनता के बीच स्वच्छ छवि रखनें वाली रेखा दीपक चौधरी के लिये सभी पंचों ने सहमति दी जिसके बाद निर्वाचन अधिकारियों ने रेखा दीपक चौधरी को निर्विरोध उपसरपंच विजयी घोषित किया। निर्वाचन प्रक्रिया के बाद नियुक्ति अधिकारियों ने प्रमाण पत्र देकर रेखा दीपक चौधरी को शुभकामनाएं दी। गौरतलब है कि बीते दो पंचवर्षीय से लगातार ग्राम पंचायत पकरिया में लल्लू लाल बैगा सरपंच पर निर्वाचित होते रहे हैं वहीं लगातार रेखा तीसरी बार उपसरपंच पद पर निर्वाचित हुई है। खास बात यह है कि इस बार ग्राम पंचायत पकरिया में जहां लल्लू लाल बैगा एकतरफा जीत हासिल कर विरोधियों को पटखनी दी है वहीं ग्राम पंचायत के 20 वार्डो में रेखा उपसरपंच पद पर निर्विरोध गईं हैं। आपको बता दें कि रेखा ग्राम पकरिया क्षेत्र की लोकप्रिय महिला नेत्री होनें के साथ ही समाजसेवी दीपक चौधरी (बुद्धू) की धर्मपत्नी है और ग्राम विकास के कार्यों के साथ ही समाजसेवा में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती है जिससे उनकी लोकप्रिय छवि समूचे क्षेत्र में है। 

इन पंचों नें किया समर्थन

ग्राम पंचायत पकरिया में रेखा दीपक को उपसरपंच पद के लिए मुन्नी देवी,कृष्णा सिंह,रंजीत सिंह शैलेंद्र सिंह,तेजराज सिंह,अशोक केवट,लता केवट, रीतू बैगा,रामकली,रामप्रसाद, सुशीला  मुन्नी, नरेंद्र बरगाही,नरबदिया बैगा, बुद्धू बैगा,लल्लू लाल, जिम्मी, मंतू व सुनीता ने सहमति देकर रेखा दीपक को उपसरपंच चुना।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages