Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, December 18, 2022

पर्यावरण संरक्षण के लिए बच्चे आगे आएं- सीसीएफ श्री उइके



 पर्यावरण संरक्षण के लिए बच्चे आगे आएं- सीसीएफ श्री उइके 

अनुभूति कार्यक्रम अमरकंटक के धूनी पानी में संपन्न 


अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार ):- मध्यप्रदेश इको पर्यटन बोर्ड एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी अनुभूति कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत अनूपपुर वन मंडल के वन परीक्षेत्र अमरकंटक अंतर्गत धुनीपानी में रविवार को शास, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोडकी के 120 छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसने वन वृत्त शहडोल की मुख्य वन संरक्षक एल,एल,उइके ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं उन्हें आने वाले समय में वन्य प्राणियों,पर्यावरण जैव विविधता के संरक्षण में तथा उनके हितों के लिए काम करना होगा इस दौरान उन्होंने शासन द्वारा आयोजित किए जा रहे अनुभूति कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में अवगत कराया तथा बच्चों को शपथ दिलाते हुए प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया, नगर परिषद अमरकंटक के उपाध्यक्ष रज्जू नेताम ने कहा की वन संपदा तथा वन्य प्राणियों के साथ अमरकंटक क्षेत्र में पाए जाने वाली औषधियों के संरक्षण किए जाने की आवश्यकता है बच्चे भविष्य में इनके संरक्षण हेतु आगे आकर कार्य करें,उप वन मंडल अधिकारी राजेंद्रगाम प्रदीप खत्री ने कहा कि बच्चों को अनुभूति के माध्यम से जन जागरूकता फैलाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिससे आने वाले समय में वन्य प्राणियों जैव विविधता का संरक्षण हो सके,सेवानिवृत्त उप वन मंडल अधिकारी ओ,जी, गोस्वामी ने बच्चों को इको सिस्टम तथा औषधि पेड़ों की जानकारी दी इस दौरान अनुभूति कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर श्रवण कुमार पटेल एवं शशिधर अग्रवाल ने बच्चों को वन भ्रमण कराकर बच्चों को वनों में पाई जाने वाली सामग्रियों पेड़ पौधों औषधियों जीव जंतुओं के संबंध में जानकारी दी,वन परिक्षेत्र अधिकारी अमरकंटक अजेंद्र सिंह व वन परिक्षेत्र अधिकारी राजेंद्रग्राम पीयूष त्रिपाठी ने कहा कि आने वाला समय काफी समस्याओं से ग्रसित होगा जिसमें मानव को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है उसका सबसे बड़ा कारण घटते वन बढ़ती जनसंख्या है जिसके नियंत्रण हेतु हम सभी को मिलकर वनों वन्य प्राणियों की रक्षा एवं संरक्षण करना चाहिए की बातें कहीं इस दौरान बच्चों को धार्मिक स्थल भ्रुगू कमंडल का भ्रमण कराकर स्थल की पौराणिक कथाओं के संबंध में जानकारी प्रदाय की गई कार्यक्रम दौरान वैध समिति अमरकंटक के अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला,सोमू दुबे, सहायक अनुदेशक वन विद्यालय अमरकंटक के,पी, प्रजापति तथा क्षेत्र सहायक अमरकंटक बी,एल, परस्ते के साथ वन क्षेत्र अमरकंटक का कार्यक्रम में सम्मिलित रहे!

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages