देवगवा और श्रमिक नगर में विकास यात्रा के तहत आयोजित किए गए कार्यक्रम
अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार):- कोतमा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत देवगवा एवं श्रमिक नगर में विकास यात्रा कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विकास यात्रा कार्यक्रम में पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल ,पूर्व जिलाउपाध्यक्ष भाजपा लवकुश शुक्ला,वरिष्ठ नेता रामनरेश गर्ग, अनिल गुप्ता ,पूर्व जिला महामंत्री भाजपा अजय शुक्ला,जिलाउपाध्यक्ष हनुमान गर्ग ,वरिष्ठ नेता मुनेश्वर पांडेय ,मुरली गौतम मंडल अध्यक्ष राजनगर कोतमा विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि तथा स्थानीय पंचायत प्रतिनिधिगण तथा अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन से तथा स्थानीय विकास कार्यों का शिलान्यास कर किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगणों द्वारा केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्थानीय लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। हितलाभ प्राप्त हितग्राहियों ने लोक कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने के पश्चात् जीवन में आए आर्थिक बदलाव के संबंध में विचार साझा किए गए।
No comments:
Post a Comment