प्रबंधन द्वारा मांग पूर्ण न किए जाने से रूष्ट अभिभावकों ने डाला परियोजना के मुख्य द्वार पर डेरा
चार दिन बीतने के बाद भी सुध लेने वाला कोई नहीं गर्मी धूप में जलते हुए कर रहे आंदोलन
शहडोल/पाली(मंगठार) - संजय गांधी ताप विद्युत गृह की आवासीय परिसर में कर्मचारियों एवं श्रमिको के बच्चो के लिए संचालित सीबीएसई मान्यता प्राप्त अंग्रेजी माध्यम विद्युत मंडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को गंभीर वित्तीय संकट बताते हुए 1 अप्रैल से बंद कर दिया गया एवं किसी अन्य विद्यालय को लाने पर विचार किया जाने लगा जिसमे समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों के संगठनों द्वारा महागठबंधन करते हुए संयुक्त स्कूल संघर्ष मोर्चा का गठन किया गया जिसके सदस्यों द्वारा अपने स्तर पर विभिन्न विद्यालयों जैसे डी पी एस, के वी, विद्या भारती एवं डी.ए.व्ही से संपर्क किया गया जिसने डी ए व्ही ( दयानंद एंग्लो वैदिक ) संस्थान द्वारा किफायती दर पर गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध करवाने की बात कही गई जो की अन्य संस्थान की अपेक्षा समस्त मानकों पर खरी उतर रही थी जिसके संबंध में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रबंधन के समस्त बात रखी गई लेकिन प्रबंधन द्वारा उक्त मांग अनसुनी करने पर संयुक्त मोर्चा द्वारा ज्ञापन धरना प्रदर्शन एवं छोटे छोटे बच्चों सहित अभिभावकों के साथ रैली निकाल कर कार्यपालक निदेशक महिदायवके घर के सामने प्रदर्शन एवं एमडी महोदय सहित ऊर्जा सचिव के समक्ष उपस्थित होकर बात भी रखी गई लेकिन शायद प्रबंधन किसी दबाव में आकर अन्य किसी विद्यालय को लाने पर आमादा है जिससे हताश अधिकारी, कर्मचारी एवम अभिभावक दिनांक 08/05/2023 से विद्युत गृह के मुख्य द्वारा 1 नंबर गेट के सामने धरने पर बैठ गए हैं एवं अनिश्चितकाल तक शांति पूर्ण तरीके से अपनी बात रख रहे हैं गौरतलब है की विद्यालय बंद होने एवम दूसरे विद्यालय को लाए जाने की आहट सुन कर्मचारी एवं अधिकारी अपने स्तर से डी ए व्ही सहित अन्य विद्यालयों के संपर्क में थे जिसमे देखा गया की डी.ए.व्ही संस्थान द्वारा सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए किफायती दर पर शिक्षा उपलब्ध करवाने की बात रखी गई जो की एक उच्च संस्थान है एवं देश एवं विदेश में उक्त संस्थान की 900 से अधिक शाखाएं संचालित हैं फिर भी प्रबंधन द्वारा इस और ध्यान न देकर अन्य संस्थान को लाना खेदजनक है जिससे निराश एवं अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित अधिकारी कर्मचारी उग्र आंदोलन के लिए प्रतिबद्ध हो चुके हैं एवं पिछले लगभग 96 घंटे से धरना स्थल में गर्मी एवं धूप में जलते हुए खाना पीना करते हुए वहीं से ड्यूटी जा रहे एवं वापस आकर वहीं पर डटे हुए हैं ।
इनका कहना है
हमारे द्वारा विभिन्न माध्यमों से लगभग बीस दिन से डी.ए.व्ही संस्थान लाने की मांग के लेकर शांति पूर्ण प्रदर्शन धरना एवं रैली की जा रही है लेकिन प्रबंधन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे हताश होकर सभी विद्युत गृह के गेट के सामने धरना प्रदर्शन हेतु मजबूर हैं एवं मांग पूरी न होने तक आंदोलन जारी रहेगा!
प्रह्लाद सिंह संयोजक
संयुक्त स्कूल मोर्चा संघ बिरसिंहपुर
No comments:
Post a Comment