जिला मुख्यालय अनूपपुर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, इन्दिरा तिराहा में प्रोजेक्टर के माध्यम से होगा मतगणना परिणाम का प्रदर्शन
अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार):- विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत 3 दिसम्बर को जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र की मतगणना शासकीय पालीटेक्निक कालेज अनूपपुर में प्रातः 8 बजे से की जाएगी। मतगणना परिणाम के प्रदर्शन हेतु जिला मुख्यालय अनूपपुर के स्टेशन तिराहा, बस स्टैण्ड तथा इन्दिरा तिराहा में प्रोजेक्टर लगाकर जानकारी का प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने जिला खनि अधिकारी सुश्री आशालता वैद्य को नोडल अधिकारी बनाया है। इनके साथ शासकीय सेवकों की ड्यिूटी लगाई गई है।
No comments:
Post a Comment