शराब दुकान मारपीट मामले में ट्विस्ट, तो क्या सेल्समैन से रंगदारी वसूलने गैंग लेकर पहुचे थे युवक
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा दुकान का सीसीटीवी फुटेज.. मामले में पेंचीदा मोड़
शहडोल:- शहडोल जिला मुख्यालय में शनिवार की शाम सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है वीडियो दो पक्षों के आपसी झुमा झटकी और विवाद का बताया जा रहा है, बताया जा रहा है की वीडियो कल्याणपुर स्थित लाइसेंसी अंग्रेजी शराब दुकान के सामने का है जहां दो युवक लगभग आधा दर्जन युवकों से मुठभेड़ झुमा झटकी और मारपीट करते नजर आ रहे हैं। देखते ही देखते वायरल वीडियो तूल पकड़ने लगा और लाइसेंसी ठेकेदार की किरकिरी होने लगी लेकिन रविवार की सुबह से दुकान का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया में वायरल होने लगा जिसमें साफ तौर पर यह देखा गया की कथित युवक जिसके साथ सेल्समैन द्वारा मारपीट करना बताया जा रहा था वह अपने साथ अपने पूरे गिरोह को लेकर आया था यही नहीं अंग्रेजी शराब दुकान के लगे जाली नुमा गेट से हाथ डालकर सेल्समैन को बाहर खींचने की कोशिश भी करता युवक दिखाई पड़ रहा है, तो वही वायरल वीडियो के बाद यह बात निकलकर सामने आ रही है कि क्या युवकों द्वारा सुनसान सड़क का फायदा उठाकर सेल्समैन पर दबाव बनाने अथवा रंगदारी वसूल ने गैंग को लेकर दुकान में पहुंचकर हो हल्ला किया जा रहा था लेकिन जब बात नहीं बनी और शराब दुकान के कर्मचारियों ने भी घुटने नहीं टेके तो मामला झूमाझटकी मारपीट तक पहुंच गया और लाइसेंसी ठेकेदार की साख किरकिरी करने जानबूझकर कथित गिरोह द्वारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने की चर्चा भी निकाल कर सामने आ रही है बहरहाल मामला जांच का विषय है, लेकिन यह सवाल अवश्य उठना है कि शराब दुकान में युवक शराब लेने अपने इतने साथियों को लेकर क्यों गया और आखिर क्या ऐसा कारण आया कि गेट से हाथ डालकर झुमा झटकी अथवा सेल्समैन को जबरन बाहर खींचने तक की स्थिति निर्मित हुई।
थाने में नहीं हुई शिकायत
मामले में पेचीदा पहलू और अनसुलझा सवाल यह है कि यदि किसी के साथ मारपीट होती है तो युवक मारपीट की शिकायत लेकर थाने में आमद देता है और न्याय की गुहार लगाता है लेकिन इसके विपरीत अब तक थाने में इस संबंध में किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है गौरतलब है की अंग्रेजी शराब दुकान और आसपास की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं तो कहीं सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच से मारपीट की मूल वजह और अन्य मामले प्रकाश में ना आ जाए इसके डर से तो युवको द्वारा शिकायत नहीं की जा रही है इस बात की कयास भी लगाई जा रही है। बहरहाल चर्चा यह भी है कि जैतपुर मामले की तरह इस मामले को भी तूल देने का प्रयास किया जा रहा है जबकि दोनों मामले एकदम पृथक बताये जा रहे हैं।
इनका कहना है
मामले के सम्बंध में अब तक किसी ने शिकायत नहीं की है प्राथमिक दृष्टि से युवको से संपर्क साधने का प्रयास किया जा रहा है,गैंग के एकत्र होने और सेल्स मैन से झूमाझटकी का वायरल सीसीटीवी फुटेज हमारे पास नहीं है हमे प्रेषित करवाएं जांच की जाएगी।
राघवेंद्र तिवारी
कोतवाली प्रभारी, शहडोल
दुकान के सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर यह दिखाई दे रहा है कि सुनसान सड़क और दुकान में कम कर्मचारी होने का फायदा उठाकर सेल्समेन पर दबाव बनाकर रंगदारी वसूलने का प्रयास किया जा रहा था, युवक काफी संख्या में वहां मौजूद थे हमारे पास सीसीटीवी फुटेज मौजूद है।
दिग्विजय सिंह
ठेकेदार,लाइसेंसी शराब दुकान कल्याणपुर
No comments:
Post a Comment