शाखा प्रबंधक जैतहरी के प्रयास से पीड़ित परिवार को मिली 20 लाख की आर्थिक मदत
अनूपपुर :-भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक श्री गौतम कुमार ने बताया कि चोलना निवासी पुरुषोत्तम दास केवट जो कि पेसे से शिक्षक थे जिनकी6 जून 2023 को सड़क दुर्घटना में असामयिक मृत्यु हो गई थी जिनका खाता भारतीय स्टेट बैंक शाखा जैतहरी में खुला था जिसमे उन्होंने एक हजार रूपये के वार्षिक प्रीमियम का दुर्घटना बीमा करवाया था शिक्षक के असामयिक दुर्घटना म्रत्यु की जानकारी शाखा प्रवंथक श्री गौतम कुमार को मिलने के उपरांत उन्होंने पीड़ित परिवार को संवेदना स्वरुप स्वयं बीमा के क्लेम दिलाने की पहल की जो जिसके परिणाम स्वरुप 7 जुलाई को मृतक कि पत्नी तेरसिया बाई को बीस लाख का चेक क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अमित भगत जी के द्वारा श्री आलोक वर्मा (CM क्रेडिट )एस बी आई जनरल इन्सुरेन्स के एरिया मेनेजर श्री विजय तिवारी ,श्री मोहसिन अख्तर (बी डी एम् ),शाखा प्रवन्धक श्री गौतम कुमार तथा शाखा के सभी अधिकारी कर्मचारी के उपस्थिति में सौपा गया शाखा प्रवन्धक के इस सराहनीय पहल से पीड़ित परिवार ने समूचे बैंक स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया है तथा लोगो से अपील की है कि सभी लोग बीमा को अपनाये ताकि किसी भी विसम परिस्थिति में परिवार को आर्थिक मदत मिल सके!
No comments:
Post a Comment