कार्यवाही : तो सरकार ग्लोबल के संरक्षण में चल रहा था ब्यौहारी ने अवैध रेत खनन..!!
जी एम उत्तम शर्मा,विपुल व अन्य पर आखिर कब होगी कार्यवाही...
शहडोल : शहडोल में अवैध उत्खनन ने फिर एक जान ले ली कुछ बच्चे यतीम हुए एक मां की गोद सूनी हुई लेकिन मजाल है किसी की की कंपनी के कर्ताधर्ताओं पर कार्यवाही कर सके, हालांकि पुलिस द्वारा बड़े पैमाने पर सरकार ग्लोबल द्वारा संचालित की जा रही अवैध खदानों पर कार्यवाही करने की बात निकल कर सामने आ रही है। अब सवाल यह उठता है कि क्या कंपनी के कर्ताधर्ता जिनके संरक्षण में अवैध उत्खनन चल रहा था उत्तम विपुल और चेतन अजय जैसे कर्ताधर्ताओं पर कार्यवाही होगी या फिर मामला फिर यूं ही नहीं निपट जाएगा बताया जाता है कि ठेका कंपनी के काम लेने के दौरान शहडोल जिले में ब्यौहारी अवैध खान का हब बन गया।
उत्तम व अन्य पर कार्यवाही कब
जब से शहडोल जिले में सरकार ग्लोबल के करिंदों उत्तम शर्मा व उनकी टीम ने काम संभाला है तब से लगातार व्यवहारी क्षेत्र से विभिन्न घटनाएं निकाल कर सामने आ रही हैं तो वहीं सूत्रों के अनुसार पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही से यह स्पष्ट होता है कि अवैध उत्खनन के मास्टरमाइंड जीएम उत्तम शर्मा और उनकी टीम ही थी जिनके द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध स्थान को अंजाम दिया जा रहा था ऐसे में उक्त कर्मचारी पर क्या कार्यवाही होगी यह देखने लायक होगा।
एएसआई की हुई हत्या
गौरतलब है कि शनिवार रविवार की दरमियानी रात ब्यौहारी में अवैधतरण कर रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से सहायक उपनिरीक्षक महेंद्र बागरी की मौके पर ही मौत हो गई, जनचर्चाओं की माने तो कंपनी द्वारा बड़े पैमाने पर ब्यौहारी में अवैध खनन कराया जा रहा है जिससे माफियाओं के हौसले बुलंद हुए हैं यही कारण है कि माफियाओं ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया कम शब्दों में कहे तो अप्रत्यक्ष रूप से उक्त घटना के लिए भी कंपनी ही जिम्मेदार बताई जा रही है।
No comments:
Post a Comment