Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, July 24, 2025

कॉम्बिंग गश्त के दौरान थाना रामनगर पुलिस द्वारा वारंट तामीली की प्रभावी कार्यवाही



कॉम्बिंग गश्त के दौरान थाना रामनगर पुलिस द्वारा वारंट तामीली की प्रभावी कार्यवाही


 रामनगर थाना अंतर्गत अपराध और अपराधियों पर लगातार कसा जा रहा शिकंजा 

 अनूपपुर जिले के अंतिम छोर पर बसे कोयलांचल क्षेत्र के रामनगर थाना अंतर्गत थाना प्रभारी के रूप में उप निरीक्षक सुमित कौशिक की पदस्थापना से लगातार अपराधों और अपराधियों पर शिकंजा कसने का कार्य पुलिस अधीक्षक मोतिउर रहमान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी के नेतृत्व में किया जा रहा है थाना प्रभारी की पदस्थापना से लगातार अपराधों में गिरावट देखी जा रही है और अपराधियों में पुलिस का भय देखा जा सकता है वही आमजनमानस पुलिस की कार्यवाही और कार्य प्रणाली की प्रशंसा करते देखी जा रही है!


अनूपपुर (प्रकाश सिंह परिहार) - रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुमित कौशिक के नेतृत्व में लगातार अवैध गतिविधियों मे संलिप्त व अपराधियों पर कार्यवाही की जा रही है इसी कड़ी पर गुमशुदगी में दर्ज अपराध पर भी पता -शाजी कर परिवार को सुपुर्द करने का कार्य किया जा रहा है आम जनता के लिए तात्पर्य रहने वाले थाना प्रभारी उपनिरीक्षक द्वारा एक्सीडेंट मामले में तत्काल दलबल के साथ पहुंचकर रेस्क्यू करते हुए थाने की गाड़ी से नजदीकी हॉस्पिटल भेजा गया जिससे उनकी जान बचाई गई जिसकी सराहना भी पूरे क्षेत्र में जमकर हो रही है!



 स्थाई गिरफ्तारी एवं वसूली वारंटो की हुई तामिली


पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एस.डी.ओ.पी. कोतमा के मार्गदर्शन में थाना रामनगर पुलिस द्वारा  23-24 जुलाई  को रात्रि में क्षेत्र में कोम्बिंग गश्त की गई। गश्त के दौरान न्यायालयों से लंबित स्थाई, गिरफ्तारी एवं वसूली वारंटों की तामीली हेतु विशेष अभियान चलाया गया।इस अभियान के अंतर्गत थाना रामनगर पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं में वांछित आरोपियों की तलाश कर कुल 04 वारंटों की तामीली की गई!

स्थाई गिरफ्तारी वारंट की तामीली

थाना रामनगर में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 76/21 धारा 363 भा.द.वि. में माननीय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश श्री जय सिंह सरौते, कोतमा के न्यायालय से जारी स्थायी गिरफ्तारी वारंट के आधार पर अनिल कुमार चौधरी, पिता – स्व. राम मनोहर चौधरी, उम्र – 20 वर्ष, निवासी – बदरा बस्ती, थाना भालूमाड़ा, जिला अनूपपुर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी लंबे समय से फरार था एवं न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहा था, जिस पर स्थायी वारंट जारी किया गया था।

 गिरफ्तारी वारंट की तामीली (प्रकरण क्रमांक 1338/21)

 न्यायालय अरविंद कुमार बरला, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, कोतमा द्वारा थाना रामनगर के अपराध क्रमांक 331/21, धारा 294, 323, 506 भा.द.वि. में जारी गिरफ्तारी वारंट के तहत मनोज कुमार, पिता – रामाधार यादव, उम्र – 26 वर्ष, निवासी – कुड़कू दफाई, थाना रामनगर को गिरफ्तार किया गया।प्रकरण क्रमांक 141/23 इसी प्रकार न्यायालय  अरविंद कुमार बरला द्वारा ही थाना रामनगर के अपराध क्रमांक 18/23, धारा 294, 323, 506, 34 भा.द.वि. में जारी वारंट के अंतर्गत रंजीत बंसल, पिता – धरमलाल बंसल, उम्र – 25 वर्ष, निवासी – गुल्लू टोला, थाना रामनगर को गिरफ्तार किया गया।

 वसूली गिरफ्तारी वारंट की तामीली

 व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड  अरविंद कुमार बरला, कोतमा के न्यायालय से धारा 138, अधिनियम N.I. Act अंतर्गत प्रकरण क्रमांक SCNIA/25/19 में जारी वसूली गिरफ्तारी वारंट के तहत
विजय कुमार, पिता – स्व. गुलाब, उम्र – 46 वर्ष, निवासी – क्वार्टर नंबर M/26, आमाडाड़ कॉलोनी, थाना रामनगर को गिरफ्तार किया गया।


सड़क हादसे में घायल दो व्यक्तियों की तत्परता से बचाई जान

 बीते दिनों  22 जुलाई को सुबह लगभग 10:15 बजे, थाना रामनगर क्षेत्र अंतर्गत झिरिया टोला NH-43 पर एक कार वाहन (क्रमांक MP 18 CA 1943) अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई। वाहन में दो व्यक्ति सवार थे जो इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के समय भ्रमण के दौरान पुलिस को सूचना मिलते ही थाना रामनगर पुलिस बिना विलंब किए तत्काल घटनास्थल पर पहुँची। दुर्घटनास्थल की स्थिति अत्यंत चुनौतीपूर्ण होने दोनों व्यक्ति कार के अंदर फंसे हुए थे । घायलों को वाहन से सुरक्षित बाहर निकाला और अपने पुलिस वाहन से उन्हें अस्पताल रवाना किया।इस कार्यवाही के दौरान गोल्डन ऑवर (दुर्घटना के बाद का वह महत्वपूर्ण समय जिसमें त्वरित उपचार से जान बचाई जा सकती है) में घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया, जिससे दोनों व्यक्तियों की स्थिति को स्थिर किया जा सका। चिकित्सकों के अनुसार यदि उपचार में देर होती, तो जान जाना तय थी पुलिस की मानवीय संवेदनशीलता, द्रुत गति से की गई कार्रवाई एवं सहायता भावना के कारण दो लोगों की जान बच सकी। आमजन व पीड़ित परिजनों ने थाना रामनगर पुलिस की इस तत्पर एवं सकारात्मक भूमिका की सराहना की है।

 कार्रवाई में रही इनकी सराहनीय भूमिका

थाना रामनगर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही थाना प्रभारी सुमित कौशिक, स.उ.नि उमेश तिवारी, संतोष पट्टटा ,एचसी सनत द्विवेदी, अमित पटेल, निरंजन खलखो,एचसी राहुल प्रजापति, आर अनुराग सिंह, आर चक्रधर, की भूमिका रही है । !!

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages