Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, October 22, 2025

बिजुरी पुलिस द्वारा तीन जुआ फड में रेड कार्यवाही



बिजुरी पुलिस द्वारा तीन जुआ फड में रेड कार्यवाही- अपराध में शिकंजा कसना पहली प्राथमिकता 

अनूपपुर /बिजुरी -पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर्र रहमान द्वारा जिले में अपराधो में नियंत्रण एवं अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु निर्देशित किया गया । जिसके अनुपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक   जगन्नाथ मरकाम एवं एसडीओपी आरती शाक्य के निर्देशन में थाना बिजुरी पुलिस द्वारा दीपावली के दौरान कानून व्यवस्था के साथ साथ तीन अवैध जुआ फड में रेड कार्यवाही की गई । 

घटना विवरण इस प्रकार है 

01. दिनांक 21/10/25 को मुखबिर सूचना पर प्राप्त हुई कि पडरीपानी में महुआ के पेड के नीचे ताश के पत्तों से कट पत्ती के द्वारा आपस मे रुपये पैसों का दाव लगाकर हारजीत की बाजी से जुंआ खेल रहे हैं मुखबिर की सूचना की तस्कीक कर रेड कार्यवाही की गई तो आरोपी जुंआड़ियान  तेजबली प्रजापति पिता दशरु प्रजापति उम्र 31 वर्ष निवासी मोहाडा दफाई , राजेश डोमार पिता सोहन डोमार उम्र 49 वर्ष , सागर कोल पिता तेजबली कोल उम्र 25 वर्ष , गणेश प्रसाद केवट पिता गया प्रसाद केवट उम्र 32 वर्ष सभी निवासी वार्ड क्र. 08 पडरीपानी बिजुरी को जुंआ खेलते पकड़ा गया तथा उनके जुंआ फड़ एवं पास से 530 रुपये नगदी तास के 52 पत्ते  गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया तथा धारा 13 जुंआ एक्ट का अपराध पाये जाने से अपराध सदर कायम कर विवेचना मे लिया गया ।


02.दिनांक 21/10/25 को मुखबिर सूचना पर प्राप्त हुई कि ग्राम बेलगांव में बरगद के पेड के नीचे ताश के पत्तों से कट पत्ती के द्वारा आपस मे रुपये पैसों का दाव लगाकर हारजीत की बाजी से जुंआ खेल रहे हैं मुखबिर की सूचना की तस्कीक कर रेड कार्यवाही की गई तो आरोपी जुंआड़ियान  थानेश्वर प्रसाद तिवारी पिता रामकुमार तिवारी उम्र 54 वर्ष , ओमदास चौधरी पिता वीरोलाल उर्फ बसन्तलाल चौधरी उम्र 45 वर्ष , प्रभाकर यादव पिता बुद्धुलाल यादव उम्र 25 वर्ष , किशनू दास चौधरी पिता राममिलन चौधरी उम्र 39 वर्ष , राजु पाव पिता सेमलाल पाव उम्र 29 वर्ष , विष्णुदास चौधरी पिता स्व. बसन्तराम चौधरी उम्र 36 वर्ष , मनोज कुमार चौधरी पिता स्व. राममिलन चौधरी उम्र 31 वर्ष , रामायण चौधरी पिता कमलदास चौधरी उम्र 25 वर्ष सभी निवासी बेलगांव को जुंआ खेलते पकड़ा गया तथा उनके जुंआ फड़ एवं पास से 2140 रुपये नगदी तास के 52 पत्ते  गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया तथा धारा 13 जुंआ एक्ट का अपराध पाये जाने से अपराध सदर कायम कर विवेचना मे लिया गया । 

03.दिनांक 21/10/25 को मुखबिर सूचना पर प्राप्त हुई कि ग्राम कोरजा के जंगल में महुआ के पेड के नीचे ताश के पत्तों से कट पत्ती के द्वारा आपस मे रुपये पैसों का दाव लगाकर हारजीत की बाजी से जुंआ खेल रहे हैं मुखबिर की सूचना की तस्कीक कर रेड कार्यवाही की गई तो आरोपी सुनील कुमार केवट पिता पंचम केवट उम्र 23 वर्ष , कोमल प्रसाद केवट पिता ओमप्रकाश केवट उम्र 37 वर्ष , जवाहर सिंह पिता वंशस्वरुप सिंह उम्र 32 वर्ष , राकेश कुमार केवट पिता रामसजीवन केवट उम्र 30 वर्ष , अरुण कुमार केवट पिता जय प्रकाश केवट उम्र 30 वर्ष , कमल कुमार केवट पिता रामसजीवन केवट उम्र 30 वर्ष , हीरासिंह केवट पिता बंश स्वरुप केवट उम्र 37 वर्ष सभी निवासी वार्ड क्र. 13 कोरजा थाना बिजुरी को जुंआ खेलते पकड़ा गया तथा उनके जुंआ फड़ एवं पास से  1150 रुपये नगदी, तास के 52 पत्ते गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया तथा धारा 13 जुंआ एक्ट का अपराध पाये जाने से अपराध सदर कायम कर अनुसंधान मे लिया गया । 

 उक्त कार्यवाही में इनकी रही सराहनीय भूमिका 

उक्त कार्यवाही में निरी विकास सिंह , सउनि प्रभाकर पटेल , आर. 504 लक्ष्मण डांगी,आर. 502 विश्वजीत मिश्रा, आर. 304 रविसिंह ,आर. 349 रामनिवास गुर्जर, आर. प्रभाकर त्रिपाठी , आर.  सुनील यादव , आर. राकेश चौहान , चालक आर. करमजीत सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages