Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, November 20, 2020

कार्यवाही: सब्जी मंडी माधव हार्डवेयर में द्वितीयतल का हो रहा था अवैध निर्माण,नगरपालिका ने जप्त की सामग्री

  



शहडोल :नगर के बीचो-बीच नगर पालिका कार्यालय से महज 500 मीटर दूर भीड़ भाड़ वाली स्थान पर बिना अनुमति माधव हार्डवेयर के संचालक द्वारा द्वारा द्वितीय तल निर्माण का कार्य कराया जा रहा था,कार्य लगभग पूर्ण होने की कगार पर है  पर नगर पालिका ने मामले में कार्यवाही की जहमत नहीं उठाई थी, वहीं गुरुवार की शाम मामले की जानकारी नगर पालिका सीएमओ अमित तिवारी को मीडिया द्वारा उपलब्ध कराई गई, तो अपने कर्तव्य परायणता के लिए चर्चित सीएमओ अमित तिवारी ने तत्काल दल भेज कर बिना अनुमति चल रहे अवैध निर्माण कार्य को बंद कराते हुए कार्यवाही की है। मौके पर आरआई राजमणि शर्मा के नेतृत्व पर पहुची टीम ने निर्माण कार्य बंद कराते हुए निर्माण कार्य मे इस्तेमाल की जा रही सामग्री जप्त की है,साथ ही नियमतः कार्यवाही करते हुए दुबारा कार्य प्रारंभ न कराने की हिदायत संचालक संजय जेठानी को दी है।जानकारों की माने तो अब तक कार्यवाही सिफ़रिसदारों की सिफ़रिस की वजह से अटकी हुई थी, अब देखना यह होगा की सिफारिस करने इस बार पड़ोसी पार्षद आते हैं या फिर पुराने अध्यक्ष की सिफारिस या नए अध्यक्ष का आदेश, खैर आगे क्या होगा यह हम आपको बताते रहेंगे। 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages