बी .एल. सिंह(डोला):-
भालू के हमले से महिला हुई चोटिल ग्रामीणों में दहशत का माहौल
डोला--- इन दिनों ग्राम पंचायत डोला के श्याम बाई मोहल्ले में भालुओं का आतंक कुछ ज्यादा ही बढ़ने लगा है जहाँ निवास करने वाले प्रियंका बंशल पति श्रवण बंसल निवासी रोकड़ा जिला कोरिया जो विगत 10 वर्षों से दीपक यादव के यहां किराए पर मकान लेकर निवास कर रहे साथ ही भिक्षा मांग कर अपना पालन पोषण कर रहे है जहां दिनांक 28/12/2020 को बीट क्रमांक पीएफ-513 में सुबह 5:00 बजे दो भालू द्वारा घर में घुसकर रसोई में रखे सामान को तहस-नहस कर दिया गया साथ ही राशन को भी पूरी तरह से जमीन में बिखेर दिया गया वही घर में उपस्थित महिला प्रियंका बंसल को भी धक्का मारते हुए जंगल की ओर भाग निकला जिसकी जानकारी दीपक यादव के द्वारा फोन के माध्यम से बीट गार्ड विजय नारायण को दी गई वहीं जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे बीच गार्ड विजय नारायण व चौकीदार लालमन यादव जिनके द्वारा मौका पंचनामा तैयार किया गया साथ ही जंगली जानवर के हमले से कमर में अंदरूनी चोट लगने वाली महिला प्रियंका बंसल को सहायक राशि दी गई साथ ही चोटिल महिला को 108 के माध्यम से बिजुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां महिला का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है वहीं विट गार्ड द्वारा बस्ती के लोगों को समझाइश दी गई कि अपने-अपने घरों के समीप बचाव के लिए आग लगाकर रखें साथ ही पालतू जानवरों को घरों के अंदर बांधे।
हर दिन किसी न किसी घर में भलुओं द्वारा पहुंचा जा रहा नुकसान
बस्ती के लोगों द्वारा बताया गया कि यह बस्ती तुराधाम जंगल से सटा हुआ है जहां पर जंगली जानवरों का आतंक इन दिनों कुछ ज्यादा ही बढ़ चुका है जंगली जानवर अक्सर शाम होते ही भोजन की तलाश में बस्ती में आने लगते हैं जिम्मेदार लोगों द्वारा जंगली जानवरों के धरपकड़ के लिए जल्द ही कोई उपाय करने होंगे जिससे जनमानस को भलुओं के भय से मुक्त किया जा सकें।
इनका कहना है
जंगली जानवर से चोटिल महिला को हॉस्पिटल लाया गया हैं जहां उपचार किया जा रहा है ज्यादा तकलीफ होने पर महिला को जिला चिकित्सालय रिपेयर किया जाएगा।
डॉ.मनोज सिंह
चिकित्सा अधिकारी बिजुरी
No comments:
Post a Comment