अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार) :-दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महाप्रबंधक श्री गौतम बनर्जी जी वार्षिक निरीक्षण 2021 के दौरे पर 12 फरवरी 2021 को बिजुरी स्टेशन में रेलवे मजदूर कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री एवं सीआईसी प्रभारी लक्ष्मण राव के नेतृत्व में मजदूर कांग्रेस के मनेंद्रगढ़ शाखा सचिव राजेश खोपारागढ़े एवं अनूपपुर शाखा सचिव रामदास राठौर के साथ अन्य पदाधिकारी कोषाध्यक्ष मनेंद्रगढ़ खुर्शीद आलम , अनूपपुर कोषाध्यक्ष जयंतो दासगुप्ता व अन्य रेलवे नेताओं ने स्वागत कर रेल कर्मचारियों के समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपा
रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर के कोषाध्यक्ष जयंतो दासगुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की बिलासपुर रेलवे जोन के महाप्रबंधक श्री गौतम बनर्जी एवं जोनल अधिकारी अंबिकापुर से छुलहा स्टेशन तक वार्षिक निरीक्षण पर पहुंचे थे इस अवसर बिजुरी रेलवे स्टेशन में विभिन्न राजनीतिक दलों के विधायकों एवं सांसद प्रतिनिधि ने महाप्रबंधक से मिलकर ज्ञापन सौंपा ।
महाप्रबंधक के साथ निरीक्षण में बिलासपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री आलोक सहाय , महाप्रबंधक सचिव हिमांशु जैन , मुख्य कार्मिक अधिकारी आर के अग्रवाल , वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी बिलासपुर उदय कुमार भारती , वरीष्ठ मंडल परिचालन अधिकारी रवीश कुमार बिलासपुर जोन और मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी वार्षिक निरीक्षण पर अंबिकापुर से लेकर छुलहा तक का दौरा किया।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
No comments:
Post a Comment