कागज तक सीमित रह गया स्वच्छ भारत अभियान,स्वच्छ भारत का खोल रहा पोल
नपा बिजुरी अंतर्गत खुले में फेके जाते है कूड़े कचरे एवं नाली मार रही उफान
अनूपपुर/बिजुरी- एक तरफ पूरे देश में संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है वहीं दूसरी ओर बिजुरी नगर पालिका अंतर्गत स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखाते हुए वार्ड क्रमांक 9 सब्जी मंडी ग्राउंड के पास खुले में कचरे को फेंका जा रहा है कचरे के साथ-साथ उसमें कुछ दवाई के एवं अपशिस्ट पदार्थों के टुकड़े भी शामिल हैं।
जिससे लोगों में कोरोनावायरस का खतरा पहुंचने में तो समय लग सकता है लेकिन वहां रहने वाले लोगों पर कूड़े कचरे एवं गंदगी से पहुंचने वाला संक्रमण बड़ी आसानी से पहुंच जाएगा जानकारी के अनुसार बिजुरी नगर पालिका अंतर्गत साफ-सफाई को लेकर हर महीने स्वच्छता सर्वेक्षण के नाम पर लाखों का भुगतान किया जाता है इसके बाद भी नगर की नालियां उफान मारते नजर आ रही हैं ऐसा प्रतीत हो रहा है कि स्वच्छता सर्वेक्षण केवल कागजों तक एवं भुगतान तक ही सीमित रह गया है।
No comments:
Post a Comment