Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, May 14, 2021

शिकायत के बाद भी कार्यवाही न होने पर भ्रष्टाचारियों के हो रहे हौसले बुलंद-सरकारी पैसो का हो रहा दुरूपयोग



 शिकायत के बाद भी कार्यवाही न होने पर भ्रष्टाचारियों के हो रहे हौसले बुलंद-सरकारी पैसो का हो रहा दुरूपयोग

निर्माण कार्य को लेकर समर्थ कंस्ट्रक्शन हमेशा बना रहता है सुर्खियों में-इंजीनियर की मिलीभगत



ठेकेदार से मिलकर कमीशन के फेर में कर कर रहे हैं सरकारी पैसे का बंदरबांट

इन्ट्रो:- जिले के अंतिम छोर में स्थित नगर पालिका बिजुरी जो कि मध्य प्रदेश में धनाढ्य नगर पालिकाओं में गिनती होती है जो एक बार फिर भ्रष्टाचार को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है नगर पालिका बिजली में हो रहे 38 परसेंट बिलो के कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार कंस्ट्रक्शन कंपनी समर्थ द्वारा किया जा रहा है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह कंपनी सीधी क्षेत्र के ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है जोकि घटिया निर्माण कार्य के कारण सुर्ख़ियों में बनी रहती है।

38 परसेंट बिलो में किया जाता गया है गुणवत्ता विहीन कार्य

नगर पालिका बिजुरी में कुछ दिनों से समर्थ कंस्ट्रक्शन द्वारा बिलो का कार लेकर गुणवत्ता विहीन कार्य किया जा रहा है जिसकी शिकायत कुछ महीने पहले संयुक्त संचालक मकबूल खान के पास भी किया गया जिसमें वहां से लेटर भेज जांच कराने के लिए अधिकारी भेजा गया जिसमें नाली निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन पाया गया जिसमें टूटने के आदेश संयुक्त संचालक द्वारा किया गया लेकिन आज दिनांक तक उस नाली निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की कार्यवाही व नाली निर्माण को तोड़ने का आदेश का अवेहलना करते हुए कार्रवाई नहीं की गई पुनः ठेकेदार द्वारा  38 परसेंट बिलो में  कार्य लेकर घटिया मटेरियल का उपयोग कर सरकारी पैसे का दोहन करते नजर आ रहे हैं। उच्च अधिकारियों को जानकारी होने के बाद भी अभी भी समर्थ कंस्ट्रक्शन के ऊपर किशी प्रकार की कार्यवाही न होने के कारण ठेकेदार मनमानी रवैया अपनाते हुए वुडवत्ता विहीन कार्य कर भुगतान ले लिया जाता है।


प्रशासन चुस्त भ्रष्टाचारी तंदुरुस्त-हो रहा सरकारी पैसो का दोहन

नगर पालिका बिजुरी अंतर्गत वार्ड क्रमांक 10 कमल दास चौधरी के घर के सामने से आंगनबाड़ी केंद्र की ओर जाने वाली सड़क जिसमें टॉप कोड होना था जिसकी लागत कीमत लगभग 7 लाख 50 हजार है सड़क निर्माण कार्य लगभग डेढ़ से 2 इंच की फॉर्मेलिटी के तौर पर निर्माण कार्य कर स्टीमेट को साइड में रखते हुए सरकारी पैसों का दुरुपयोग कर पैसों का दोहन किया जा रहा है।वार्ड क्र.10 कन्या हॉस्टल के सामने नाली निर्माण कार्य व वार्ड -13 में पार्षद के घर के सामने हो रहे सड़क निर्माण कार्य मे जमकर भ्रष्टाचार किया गया है।

 इंजीनियर साइड देखना भी नहीं समझते उचित....

जन चर्चाओं की माने तो नगर पालिका बिजुरी द्वारा जितने भी निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं वह पूरी तरह गुणवत्ता विहीन कार्य कराया जा रहा है और उक्त कार्य जिस निर्माण कंपनी द्वारा कराया जा रहा उक्त कार्य को देखना तो दूर उस कार्य साइड में आना भी उचित नहीं समझते जन चर्चाओं की माने तो साइड में ना आने के एवज में पेशगी के रूप में मोटी रकम परसेंटेज के हिसाब से अधिकारियों के पास पहुंच जाता है। 

भौतिक सत्यापन की उठ रही मांग......

नगर पालिका बिजुरी अंतर्गत रहने वाले जनता द्वारा सोशल मीडिया एवं व्हाट्सएप के माध्यम से लगातार अधिकारियों से अपील कर रही है कि नगर पालिका बिजुरी अंतर्गत जितने भी निर्माण कार्य किए जा रहे हैं उनकी उच्च स्तरीय जांच हो एवं सरकारी पैसे के दोहन को रोका जा सके लेकिन लगातार आवाज उठने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों ने मौन धारण किया हुआ है जन चर्चाओं की माने तो मौन धारण करने के एवज में पीले कलर वाली गड्डी टेबल टू टेबल हर महीने पेश की ग्रुप में जिम्मेदार अधिकारियों के पास पहुंच रही है। नगर पालिका बिजुरी अंतर्गत जितने भी के निर्माण कार्य किए जा रहे हैं सभी निर्माण कार्यों के भौतिक सत्यापन कर जांच की जानी चाहिए।





No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages