विश्व पर्यावरण दिवस पर युवाओं ने की गो ग्रीन कैम्पेन की शुरुवात
वृक्षारोपन कर बकस्वाहा के जंगलों को बचाने की मांग..
अनूपपुर/बिजुरी:-विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गो ग्रीन कैंपेन बिजुरी के तत्वाधान में आज मुक्तिधाम बिजुरी में पौधों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कार्य किया। बिजुरी नगर के समाजसेवी युवकों की टीम ने पौधों का रोपण किया उपरोक्त कार्य गतवर्ष से गो ग्रीन कैंपेन बिजुरी करती आ रही है और युवकों ने बताए कि लक्ष्य है की हमारा बिजुरी हरा भरा हो वर्तमान में हम देख रहे हैं जिस प्रकार से महामारी के कारण ऑक्सीजन की कमी पर्यावरण का ही कारण है इन लोगों ने जंगलों को काट दिया परंतु पौधों का रोपण नहीं किया हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हम एक पौधा लगाएंगे और उसका पोषण करेंगे।
No comments:
Post a Comment