Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, June 5, 2021

विश्व पर्यावरण दिवस पर युवाओं ने की गो ग्रीन कैम्पेन की शुरुवात

 


विश्व पर्यावरण दिवस पर युवाओं ने की गो ग्रीन कैम्पेन की शुरुवात



वृक्षारोपन कर बकस्वाहा के जंगलों को बचाने की मांग..

अनूपपुर/बिजुरी:-विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गो ग्रीन कैंपेन बिजुरी के तत्वाधान में आज मुक्तिधाम बिजुरी में पौधों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कार्य किया। बिजुरी नगर के समाजसेवी युवकों की टीम ने  पौधों का रोपण किया उपरोक्त कार्य गतवर्ष से गो ग्रीन कैंपेन बिजुरी करती आ रही है और युवकों ने बताए कि लक्ष्य है की हमारा बिजुरी हरा भरा हो वर्तमान में हम देख रहे हैं जिस प्रकार से महामारी के कारण ऑक्सीजन की कमी पर्यावरण का ही कारण है इन लोगों ने जंगलों को काट दिया परंतु पौधों का रोपण नहीं किया हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हम एक पौधा लगाएंगे और उसका पोषण करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages