Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, July 6, 2021

कपिलधारा की जर्जर सड़क बरसात में बनी तालाब,विरोध दर्ज करवाने सड़क में मछली मार रहे युवा लगभग 20 लाख का डस्ट,मुरुम व बोल्डर का हुआ है नपा में ठेका,फिर भी सड़क बना तालाब



कपिलधारा की जर्जर सड़क बरसात में बनी तालाब,विरोध दर्ज करवाने सड़क में मछली मार रहे युवा

लगभग 20 लाख का डस्ट,मुरुम व बोल्डर का हुआ  है नपा में ठेका,फिर भी सड़क बना तालाब



कागज तक सीमित रह गया नगर का विकास, जनता कर रही है अपने को ठगा महसूस


इंट्रो:-जहां प्रदेश के मुखिया करोड़ों का फंड विकास के लिए नगर पालिका परिषद में दिया गया है वहीं दूसरी ओर नगर में टूटती वाह बद से बदतर स्थिति में सड़क जस की तस है बात करें तो धनार्ध नगर पालिकाओं में अनूपपुर जिला के अंतिम छोर में स्थित बिजुरी नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 7 कपिलधारा मेन गेट के पास की सड़क की हाल बद से बदतर हो चली है कुछ समय पहले नपा द्वारा सड़क का टेंडर भी निकाला गया था जिसे रद्द कर दिया गया है अब सड़क धीरे -धीरे तालाब  का रूप धारण कर विकास की मछली नगर के युवाओं द्वारा पकड़ना सुरु कर दिया गया है। जिसमें शहडोल संभाग के कमिश्नर द्वारा संभाग के सभी नगर पालिकाओं को बरसात को दृष्टिगत देखते हुए आदेश दिया गया था कि नगर को स्वच्छ एवं पानी के बहाव की व्यवस्था करते हुए साफ सफाई पर ध्यान दिया जाए लेकिन बिजुरी नगर पालिका द्वारा संभागआयुक्त के आदेशों को दरकिनार करते हुए डस्ट बोल्डर मुरूम का ठेका तो अपने चहेते ठेकेदार समर्थ कंस्ट्रक्शन का होने के बाद भी आज तक वार्ड नंबर 7 दलदल तिराहे से लेकर माइनस तिराहे तक की सड़क पर डस्ट तो दूर की बात है नपा द्वारा उस सड़क को देखना भी उचित नहीं समझती।

 बिजुरी(रवि ओझा):- नगर पालिका बिजुरी अंतर्गत वार्ड क्रमांक 7 दलदल मुख्य चौराहे से लेकर माइनस जोड़ने वाली सड़क जिसकी हाल बहुत ही दयनीय हो गई है सड़क पर इतने बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है कि  मानव तलाब जैसा प्रतीक हो रहा है जिससे नाराज युवा इस सड़क पर ही मछली मारने का कार्य करने लगे युवाओं ने बताया कि हम यही के दुकानदार हैं और इस सड़क की वजह से हमें बहुत ज्यादा समस्या का सामना करना होता है थोड़ा भी पानी गिरा तो सड़क तलाब जैसा प्रतीक होने लगता है और इस हालत को देखकर कोई भी कस्टमर इस मार्केट की ओर नहीं आना चाहता एक तो सबसे बड़ी मार व्यापारियो लॉकडाउन की पहले ही पड़ चुकी है उसके बाद जैसे ही मार्केट यथावत धीरे धीरे चालू हुआ उसी तरह तुरंत  बरसात का मौसम आ गया और इस हालत को देखकर दुकानदार बड़ी ही दुखी हो रहे हैं और युवा नाराज होकर इस सड़क पर ही मछली पालन करने बैठे।


युवाओं ने ज्ञापित किया धन्यवाद....

बत्ततर सड़क को देखते हुए वह इसकी देखरेख ना करने से परेशान नगर की जनता बाई युवाओं द्वारा गड्ढों के आस-पास बैठकर मछली मारने का कार्य शुरू कर दिया और इसी के साथ  साथ उन्होंने बिजुरी नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष पार्षद व कोरजा सब एरिया सभी को भी धन्यवाद दिया युवाओं ने बताया कि यह सड़क वैसे कई सालों से इसी प्रकार से है और हम लोग कई सालों से इस समस्याओं का सामना कर रहे हैं कई बार लोगों ने इसको लेकर चक्का जाम भी किया स्थानीय पार्षद ने भी कई बार इस समस्या को लेकर चक्का जाम नगरपालिका बिजुरी को ज्ञापन दिए लेकिन हमेशा आश्वासन छोड़ कुछ ना हाथ लगा।


गड्ढे में सड़क या फिर सड़क में तालाब....



यह सड़क मार्ग माइनस तिराहा होते हुए कपिलधारा दलदल तिराहे व डोला होते हुए मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ जाने वाली सड़क एन.एच पर जाकर मिलती है जहां से कॉलोनी वासियों व मुख्य मार्ग पर जाने के लिए इस सड़क पर होकर ही गुजरना पड़ता बारिश होते ही सड़क में लबालब पानी भर जाता है जिसके कारण गड्ढों का अनुमान नहीं लगाया जा सकता है जिसके कारण दुर्घटनाएं तो होती ही है बात यह खड़ी हो रही है कि नपा के अधिकारियों व कर्मचारियों को यह सड़क दिखाई नहीं दे रही या फिर किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं अधिकारी सड़क की दुर्दशा ऐसी हो चुकी है कि अब लग रहा है कि गड्ढे में सड़क है या फिर सड़क अब तालाब बन चुकी है।


सड़क में गड्ढे से घायल हो रहे राहगीर....

नगर के जनता व युवाओ द्वारा बताया गया कि दलदल तिराहे से कपिलधारा कॉलोनी तक कोयला परिवहन से सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है साथ ही सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो जाने से राहगीर आए दिन घायल हो रहे हैं जिसका निर्माण अब तक नहीं हो पाया है कालरी प्रबंधन व नपा द्वारा हर बार आश्वासन तो  दिया जाता है लेकिन प्रबंधन व नपा द्वारा न तो सड़क का निर्माण कराया  गया और नाही गड्ढों को भरवाया गया जिससे गड्ढे अब तालाब का रूप धारण कर चुके हैं बहुत जल्दी नगर के युवाओं द्वारा इसमें मछली पालन का कार्य भी किया जाएगा जिससे युवाओं को रोजगार का भी अवसर मिलेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages