Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, July 23, 2021

स्वच्छताग्रही संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन



 स्वच्छताग्रही संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन


अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार): - स्वच्छाग्राही सी एफ टी संगठन म.प्र. के जिला अध्यक्ष संजय संत के मार्ग दर्शन में ब्लॉक अध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता ने जनपद पंचायत जैतहरी के सी ई ओ को मुख्य मंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपते हुए ज्ञापन में कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत में कार्यरत स्वछग्रही,प्रेरक और संकुल सहजकर्ता विगत 2 अक्टूबर 2014 से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हवन पर पर देश को खोले से शौच मुक्त शौचालय युक्त तथा ओडीएफ पर हम पंचायत स्तर पर आज दिनांक तक कार्यरत हैं आपके आवाह्न पर भी हमने दिन रात मेहनत करके ग्राम पंचायत को खुले में शौच मुक्त किया है परंतु नवीन कार्य योजना के अंतर्गत हमें नजर अंदाज किया जा रहा है एवं स्वछाग्राही के हिस्से का कार्य अन्य संगठनों को दिया जा रहा है जबकि हम लोगों ने बिना मानदेय के पूर्ण ईमानदारी से कार्य किया है और वर्तमान में कोविड-19 जैसी घातक वैश्विक महामारी से बचाव हेतु निस्वार्थ भाव, बिना मानदेय के प्रत्येक पंचायत में जागरूकता पंचायत टीम के साथ घर-घर स्वास्थ्य सर्वे एवं अप्रवासी श्रमिकों को होम कोरेंटिन एवं जन जागरण अभियान में पूर्ण रूप से सपा की रहे हैं मध्यप्रदेश में लगभग 26000 स्वच्छाग्राही अपनी सेवा दे रहे हैं जिसे लेकर मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से निम्न बिंदुओं को लेकर स्वछग्रही सीएफटी संगठन द्वारा मांगे रखी गई हैं 1- स्वचाग्रहियो को नियमित कार्य एवं निश्चित मानदेय दिया जाए,2-जल शक्ति विभाग में संविलियन किया जाए,3-रोजगार गारंटी में मेट के रूप में कार्य दिया जाए एवं मानदेय दिया जाए,4- पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में ग्रामीण क्षेत्र में आगामी भर्ती में स्वच्छाग्राही एवं एसबीएम प्रेरकों का संविलियन किया जाए,5- मोबिलाइजर में स्वच्छाग्राहियो को ही लिया जाए। 

यह रहे उपस्थित

 प्रीतम कोल ,रामभुवन साहू , गणेश सिंह , मनोज सिंह , और समस्त स्वछग्राही संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages