Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, August 31, 2021

जमुना कोतमा में बीएमएस ने मारी बाजी, एरिया में प्रथम पायदान पर पहुंची भारतीय मजदूर संघ

 


जमुना कोतमा में बीएमएस ने मारी बाजी, एरिया में प्रथम पायदान पर पहुंची भारतीय मजदूर संघ

अनूपपुर:-जमुना कॉलरी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के जमुना कोतमा क्षेत्र में 25 अगस्त से 31 अगस्त तक सभी प्रमुख श्रमिक संगठनों का सदस्यता सत्यापन चला जिसमें भारतीय मजदूर संघ ने बाजी मारी और प्रथम पायदान पर रहीl भारतीय मजदूर संघ ने प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ताराचंद यादव, एरिया अध्यक्ष सुरेश राठोर, एरिया महामंत्री संजय सिंह के संयुक्त नेतृत्व में श्रमिक संगठन बीएमएस ने यह मिथक तोड़कर साबित कर दिया था कि इरादे मजबूत हो तो श्रमिक संगठन प्रथम पायदान पर पहुंच सकती हैl बीएमएस नेताओं के सक्रियता एवं त्याग तपस्या और बलिदान के मद्देनजर कार्य किया और असंभव को भी संभव बना दिया वेरिफिकेशन के दौरान इस बार श्रमिक संगठन बीएमएस अपने सर पर आज ग्रहण कियाl बीएमएस के प्रथम स्थान प्राप्त होने पर रघुनाथ मिश्रा, लाल बहादुर जयसवाल, सच्चिदानंद ,केके तिवारी ,सज्जाद हुसैन, राघवेंद्र सिंह, फ्रांसिस एंथोनी, विजय सिंह ,दासु अवधेश ,महेंद्र सिंह, हरिवंश पटेल, मिलन चक्रवर्ती, दीपक विश्वकर्मा, रवि शंकर तिवारी, लक्ष्मी खंडेलवाल ,दुर्गेश मिश्रा नरेंद्र पांड,े विनय सिंह सहित बीएमएस के कार्यकर्ताओं ने बधाई प्रेषित की है और श्रमिकों का हृदय से आभार व्यक्त किया हैl

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages