अज्ञात मृतक पुरुष कि नहीं हो पाई शिनाख्त
अनूपपुर /अमलाई:- प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 मई 2022 को गाढ़ा घाट रोड अमलाई के पास मृत हालत में रोड के किनारे अज्ञात पुरुष उम्र 30 वर्ष मिला था! थाना चचाई में अज्ञात मृतक पुरुष का मर्ग कायम कर जांच की जा रही है मृतक के परिजन और सपूर्नत का आज तक कोई पता नहीं चला हैl पता तलाश चचाई पुलिस द्वारा की जा रही है यदि किसी सज्जन को उसके आसपास गांव मोहल्ले में कोई व्यक्ति के ना होने की जानकारी हो तो संबंधित थाने में सूचित करें!
No comments:
Post a Comment