नवीन अजाक थाना भवन लागत 103.51 लाख एवं बिजुरी थाना भवन 1करोड़ 30 लाख का केन्द्रीय गृह मंत्री ने किया वर्चुअल लोकार्पण
स्थानीय स्तर पर पूजा-अर्चन के साथ अतिथियों ने कराया नवीन भवन में स्टॉफ का प्रवेश
अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार):- मध्यप्रदेश पुलिस आवासीय एवं प्रशासनिक भवनों का लोकार्पण एवं शिलान्यास राज्य स्तर पर रविन्द्र भवन भोपाल से वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से भारत सरकार के केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री मध्यप्रदेश शासन नरोत्तम मिश्रा, नगरीय विकास मंत्री म.प्र. शासन भूपेन्द्र सिंह सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राज्य स्तर कार्यक्रम रविन्द्र भवन भोपाल से उपस्थित रहे। इस अवसर पर वर्चुअल संबोधन को राज्य स्तर अतिथियों द्वारा संबोधित किया गया, जिसे स्थानीय स्तर पर एल.ई.डी. टीव्ही के माध्यम से उपस्थितजनों ने देखा एवं सुना। अनूपपुर जिला मुख्यालय स्थित अजाक थाना अनूपपुर के साथ ही जिले के थाना बिजुरी तथा पुलिस चौकी देवहरा थाना चचाई का भी वर्चुअल लोकार्पण हुआ। अजाक थाना भवन अनूपपुर और बिजुरी के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल देखने एवं सुनने की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रत्नेश चन्द्र सिंह बिसेन, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, वन मण्डलाधिकारी डॉ. ए. कुरैशी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, नगरपालिका अनूपपुर की अध्यक्ष अंजुलिका सिंह, उपाध्यक्ष सोनाली तिवारी, नगरपालिका पसान के अध्यक्ष रामअवध सिंह और बिजुरी थाने मे एसडीएम कोतमा मायाराम कोल, एसडीओपी शिवेंद्र सिंह बघेल, नायब तहसीलदार आदित्य द्विवेदी नगर निरीक्षक बिजुरी राकेश कुमार उइके थाना प्रभारी रामनगर आर.के वैश्य सहित गणमान्य नागरिक,पार्षदगण, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के पत्रकार सहित थाने का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा! वर्चुअल कार्यक्रम के पष्चात स्थानीय कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा पूजन-अर्चन पश्चात् नवीन कार्यालय भवन का फीता काटकर स्टॉफ का प्रवेश कराया गया।
No comments:
Post a Comment