Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, August 5, 2022

शहडोल पुलिस की बडी कार्यवाही, देह व्यापार के अडडे पर छापामार कार्यवाही



अवैध कबाड़ कारोबारियों के बाद,देह व्यापार के अडडे पर शहडोल पुलिस की छापामार कार्यवाही


कवरेज के दौरान पत्रकारों से अभद्रता, पत्रकारों ने सौपा ज्ञापन


 
शहडोलः-अवैध कबाड कारोबारियों पर नकेल कसने के बाद एसपी कुमार प्रतीक के मार्गदर्षन में शुक्रवार को शहडोल पुलिस ने एक बडी कार्यवाही को अंजाम दिया है। शुक्रवार को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की बुढार रोड स्थित अनमोल पैलेस होटल में अनैतिक देह व्यापार का कारोबार संचालित हो रहा है एवं वर्तमान में कुछ युवक-युवती होटल में रूके हुए है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक शहडोल के मार्गदर्शन में उपुअ0 महिला सुरक्षा शाखा एवं पुलिस अधीक्षक की विशेष टीम द्वारा अनमोल पैलेस होटल में दबिश दी गई जहां पर अलग-अलग तीन कमरो में लड़का-लड़कियों को आपत्तीजनक हालत में पाये जाने पर उनके विरूद्ध महिला थाना शहडोल में विधिक कार्यवाही की गई है।

तीन युवक एवं तीन युवतियां गिरफ्तार


अनैतिक देह व्यापार के इस कारोबार में 01. शुभम विश्वकर्मा पिता शिवनाथ विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी जिला सीधी, 02. मो0 साहिद खान पिता मो0 मगरूर उम्र 26 वर्ष निवासी विंध्या काॅलोनी नौरोजाबाद जिला उमरिया एवं 03. आकाश कुशवाहा पिता हाकिम सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम किशनपुर थाना ओंतरी जिला ग्वालियर को उनके साथ आई हुई तीन महिला साथियों के साथ हिरासत मंे लिया गया।आरोपियों से पूछताछ में उनके द्वारा यह कृत्य होटल मालिक होटल मालिक सुरजीत सिंह पिता स्व0 त्रिलोक सिंह उम्र 54 वर्ष निवासी बुढार रोड शहडोल एवं उसके मैनेजर सूरज सोनी पिता रमाकांत सोनी निवासी पाली उमरिया, 02. मैनेजर सुशील यादव पिता वाल्मीक प्रसाद यादव निवासी रामपुर नैकिन जिला सीधी एंव अन्य व्यक्ति संतोष यादव पिता श्री ठाकुरदीन यादव निवासी जरवाही थाना सोहागपुर के संरक्षक एवं उनकी जानकारी में होना बताया गया जिस पर से होटल मालिक, उसके दोनो मैनेजर एंव संतोष यादव को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस द्वारा जांच में पाया गया कि होटल में संधारित रजिस्टर में सभी लोगो की प्रविष्टयां नही की गई थी एवं उनके नाम को छुपाया गया।

पत्रकारों से हुई अभद्रता

पुलिस के द्वारा की जा रही कार्यवाही की जानकारी जैसे ही स्थानीय मीडिया को लगी तो मामले को कबरेज करने पत्रकारों की टीम होटल अनमोल पहुंची जहां होटल संचालक सुरजीत सिंह बग्गा की पत्नी एवं पुत्री द्वारा कबरेज करने गए पत्रकारों के काम में ना सिर्फ अवरोध पैदा किया गया अपितु उनके साथ गाली-गलौज एवं देखलेने, झूठे मामले में फसा देने की धमकी दी गई। मामला यही शांत नहीं हुआ कबरेज करने वाले पत्रकारों को फोन पर भी धमकी भी दी गई। जिस पर पत्रकारों ने ज्ञापन सौप कर कार्यवाही की मांग की। पत्रकारों के साथ इस प्रकार के ब्यौहार को लेकर पत्रकार समुदाय में काफी रोष है।

इनका कहना है

अवैध गतिविधियों पर अकुंष लगाने का कार्य शहडोल पुलिस द्वारा लगातार किया जा रहा है, पत्रकारों से अभद्रता का मामला प्रकाष में आया है अगर ऐसा है तो गलत है, जांच कराकर कार्यवाही की जायेगीं।
आईपीएस कुमार प्रतीक
पुलिस अधीक्षक शहडोल







No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages