पुलिस अधीक्षक ने पेश की संवेदनशीलता की मिसाल
अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार):- जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार शुक्रवार को कार्यालय में अपना कार्य संपन्न करने के पश्चात चचाई रेस्ट हाउस जा रहे थे, तभी सामतपुर तालाब के पास उन्होंने देखा कि एक गाय घायल होकर रास्ते में पड़ी थी उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाई और पूरे मामले की जानकारी ली तो पता चला कि किसी पिकअप वाहन ने गाय को ठोकर मार दी है। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने पशु चिकित्सा विभाग से संपर्क कर गाय के उपचार की व्यवस्था कराई पूरा वाक्या आसपास खड़े लोग भी देखते रहे, यह निश्चित ही उनके लिए पहला अनुभव था जब कोई प्रशासनिक अधिकारी मूक पशु के लिए भी सहृदय होकर उपचार कराने में जुटा रहा। इस दौरान कुछ लोग वीडियो और फोटो बनाने की कोशिश में जुटे रहे जिन्हें पुलिस अधीक्षक के द्वारा मना किया गया । मौके पर मौजूद लोगों को पुलिस अधीक्षक ने सिर्फ इतना कहा कि यह कार्य आप लोग भी कर सकते हैं किसी भी घायल के लिए पहले उपचार की व्यवस्था कराएं।
No comments:
Post a Comment