अनूपपुर, कोतमा व पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा में दी गई जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
हितलाभ प्राप्त हितग्राहियों ने साझा किए अनुभव,आयुष्मान कार्ड के लगाए गए शिविर
अनूपपुर( प्रकाश सिंह परिहार):- जिले के अनूपपुर, कोतमा एवं पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में विकास यात्रा दूसरे दिवस वार्ड तथा ग्रामीण अंचलों में पहुंची। विकास यात्रा के साथ जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों व बड़ी संख्या में नागरिकों की उपस्थिति रही।
अनूपपुर विधानसभा क्षेत्रांतर्गत द्वितीय दिवस विकास यात्रा वार्ड क्र. 8 से 15 तक पहुंची। विकास यात्रा के साथ जल कलश यात्रा भी निकाली गई। यात्रा के दौरान नागरिकों को मध्यप्रदेश शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही आवेदन प्राप्त किए गए। इस अवसर पर शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों ने जीवन में आए बदलाव के संबंध में विचार साझा किए तथा राज्य शासन के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। विकास यात्रा के दौरान संवाद कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, तहसीलदार भागीरथी लहरे, नगरपालिका परिषद अनूपपुर की उपाध्यक्ष श्रीमती सोनाली तिवारी, पार्षद गणेश रौतेल, विधायक प्रतिनिधि शैलेन्द्र सिंह, अरुण सिंह, डाॅ. योगेश दीक्षित, मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, डी.एन. मिश्रा, उप यंत्री आशीष देशभरतार सहित जनप्रतिनिधिगण, हितग्राही व बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के हितलाभों का वितरण किया गया तथा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुति के माध्यम से हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी आम जनों को दी गई।
विकास यात्रा के संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया ने विकास यात्रा के उद्देश्यों के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील नागरिकों से की। उन्होंने कहा कि हर पात्र को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले, यह विकास यात्रा के माध्यम से सुनिष्चित किया जा रहा है।
नगरपालिका की उपाध्यक्ष श्रीमती सोनाली तिवारी ने कहा कि राज्य शासन द्वारा सर्वहारा वर्ग के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसका लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिले, यह विकास यात्रा के माध्यम से द्वार-द्वार योजनाओं की जानकारी देकर सुनिष्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाकर अनेक लोग आर्थिक रूप से सशक्त हुए हैं।
संवाद कार्यक्रम को पूर्व पार्षद अरुण सिंह ने संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जी द्वारा चलाई जा रही विकास यात्रा की सराहना की गई तथा कहा गया कि यह यात्रा निष्चित ही जन कल्याणकारी योजनाओं के छूटे हुए लोगों को लाभ दिलाने में मददगार होगी।
इस अवसर पर हितलाभ प्राप्त हितग्राहियों ने जीवन में आए बदलाव के संबंध में अपने विचार साझा किए। स्वनिधि योजना से लाभान्वित हरिओम नामदेव ने उन्हें प्राप्त आर्थिक मदद से स्वरोजगार के उत्थान से हुए लाभ के संबंध में जनता के साथ अपने जीवन में आए बदलाव की बातें साझा की।इस अवसर पर आयुष्मान कार्ड के पंजीयन के लिए शिविर का भी आयोजन किया गया, जहां नागरिकों ने पंजीयन का लाभ उठाया।
कोतमा में विकास यात्रा के साथ ही जल कलश यात्रा का हुआ स्वागत
कोतमा विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा का दूसरे दिवस नगरपालिका क्षेत्र कोतमा के वार्ड क्र. 08 से 15 तक भ्रमण कार्यक्रम के तहत नागरिकों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। विकास यात्रा के साथ ही जल कलश यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। यात्रा के दौरान संवाद कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों तथा हितलाभ प्राप्त हितग्राहियों ने अपने विचार साझा किए। यात्रा के दौरान एसडीएम कोतमा एम.आर. कोल, तहसीलदार ईश्वर प्रधान, पूर्व विधायक श्री दिलीप जायसवाल, हनुमान गर्ग, रामनरेश गर्ग, मनोज द्विवेदी, प्रभात मिश्रा, मनीष गोयनका, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मोहनी वर्मा, मुनिश्वर पाण्डेय, अटल ब्यौहार, विजय पाण्डेय, दीपक यादव के साथ ही बड़ी संख्या में हितग्राही व नागरिक विकास यात्रा में शामिल रहे।
पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में विकास यात्रा का लोकनृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुआ स्वागत
विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ में विकास यात्रा दूसरे दिवस अमरकंटक से चलकर पुष्पराजगढ़ जनपद क्षेत्र के ग्राम भुण्डाकोना पहुंची, जहां ग्रामीणों ने विकास यात्रा का भव्य स्वागत किया। विकास यात्रा में पूर्व विधायक सुदामा सिंह, पूर्व जनपद अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम, कन्ना नायक, अनुविभागीय दण्डाधिकारी पुष्पराजगढ़ श्री विवेक के.व्ही., तहसीलदार टी.आर. नाग, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.के. त्रिपाठी, संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच, पंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन, महिलाएं, युवा शामिल रहे। विकास यात्रा ग्राम भुण्डाकोना से चलकर ग्राम पोंड़की, उमरगोहान, दमगढ़, फर्रीसेमर, हर्राटोला, बरसोत, पमरा, बिजौरी, लालपुर, भमरिया, पोंड़ी, भेजरी आदि ग्रामों में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर जनजातीय परम्परा के लोक नृत्य तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। ग्राम पोंड़की एवं भेजरी में जन संवाद के माध्यम से शासकीय योजना से लाभान्वित हितग्राहियों ने जीवन में परिवर्तन तथा आर्थिक सषक्तिकरण के संबंध में अपने विचार साझा किए। लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री आवास, आजीविका से लाभान्वित हितग्राहियों ने शासन की योजना से प्राप्त लाभ के संबंध में जानकारी दी गई।
No comments:
Post a Comment