बच्चे उपदेश से नहीं आचरण से सीखते हैं -कमिश्नर
सरस्वती शिशु मंदिर बिजुरी में आयोजित हुआ वार्षिकोउत्सव कार्यक्रम
अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार):-सरस्वती शिशु मंदिर बिजुरी में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में अमरकंटक के तपस्वी संत महंत राम भूषण दास जी महाराज के सानिध्य में मुख्य अतिथि के रूप में संभागायुक्त श्री राजीव शर्मा जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपक्षेत्रीय प्रबंधक बिजुरी श्री प्रशांत शर्मा जी मीसाबंदी पूर्व विधायक जुगल किशोर गुप्ता मध्य प्रदेश अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र मरावी जी एवं सभी नगर के गणमान्य जन की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।नन्हे-मुन्ने बच्चों की देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही सफल आयोजन के लिए सभी आगंतुक स्नेही बंधुओं को विद्यालय परिवार की ओर से बहुत-बहुत साधुवाद
शहडोल संभाग के आयुक्त राजीव शर्मा ने किए संबोधित
कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने अनूपपुर जिले के विद्या भारती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजुरी में आयोजित 12वा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे उपदेश से नहीं बल्कि आचरण से सीखते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे हमेशा देखते हैं कि हमारे माता पिता अपने माता पिता और बुजुर्गों का सम्मान करते हैं तो बच्चे भी हमारा सम्मान करेंगे। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अभिभावक बच्चों के स्वास्थ्य पर ध्यान रखें और खासतौर से बेटियों के खाने पीने पर विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि कुपोषण गरीबी से पैदा नहीं होता है बल्कि खाने-पीने की लापरवाही से होता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को कोदो, कुटकी जैसे अन्य पौष्टिक आहार खिलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो इस समय भोजन परोसा जाता है वह शरीर के लिए नुकसानदायक है। उन्होंने कहा कि ब्लड प्रेशर, मोटापा, अनिद्रा जैसे अन्य बीमारी आधुनिक खाने पीने की चीजों से ही होता है। हमें देशी खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए यह ताकतवर होता है। सरस्वती शिशु मंदिर बिजुरी में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष अजय शुक्ला, व्यवस्थापक मनीष अग्रवाल पूर्व विधायक कोतमा दिलीप जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष जनजाति आयोग नरेंद्र मरावी, प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर सहित स्कूली छात्र छात्राएं, शिक्षक वह लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment