टीएल, सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की कलेक्टर ने की समीक्षा,अधिकारियों को निराकरण के संबंध में दिए निर्देश
अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार):- कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में समय-सीमा बैठक में टीएल प्रकरणों, सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों, जनसुनवाई तथा अंतर्विभागीय मुद्दों के संबंध में अधिकारियों से चर्चा करते हुए समस्याओं के निराकरण के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने अनुकम्पा नियुक्ति तथा स्थापना संबंधी प्रकरणों व सेवानिवृत्त लोगों को सेवानिवृत्त के दिनांक को ही उनके स्वत्वों का निराकरण कर हितलाभ प्रदान करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए गए। उन्होंने अधिकारियों को प्रतिबद्धता के साथ परिणाममूलक कार्य के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों में राजस्व वसूली की कार्ययोजना तैयार कर राजस्व बढ़ाने के कार्य किए जांए। उन्होंने अधिकारियों को लंबित प्रकरणों का रिव्यू करने तथा आवेदकों से चर्चा कर संतुष्टिपूर्वक निराकरण सुनिष्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनसुनवाई के प्राप्त आवेदनों की माॅनीटरिंग सुनिष्चित करते हुए प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment