6 मार्च से संभाग के विभिन्न रेलवे स्टेशनों में ट्रेनों का स्टॉपेज सांसद के प्रयास से हुआ सुनिश्चित
अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार):- शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह के प्रयास से आगामी 6 मार्च 2023 से शहडोल संभाग के विभिन्न रेलवे स्टेशनों में विभिन्न ट्रेनों का स्टॉपेज रेल प्रशासन द्वारा सुनिश्चित किया गया है शहडोल संभाग की जनता के मांग के अनुरूप शहडोल सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने लगातार ट्रेनों के परिचालन एवं विभिन्न स्टेशनों में ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर रेल मंत्रालय भारत सरकार को पत्राचार करते हुए मांग की गई थी, जिस पर पहल करते हुए रेल मंत्रालय भारत सरकार ,दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के द्वारा आगामी 6 मार्च 2023 से चंदिया रेलवे स्टेशन में पुरी उत्कल एक्सप्रेस का स्टॉपेज सुनिश्चित किया गया है तो वही जैतहरी रेलवे स्टेशन में नर्मदा एक्सप्रेस का स्टॉपेज सुनिश्चित हुआ है, उमरिया रेलवे स्टेशन में रीवा बिलासपुर छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस तथा पाली रेलवे स्टेशन में बिलासपुर रीवा यात्री गाड़ियों का स्टॉपेज सुनिश्चित किया गया है विभिन्न रेलवे स्टेशनों में विभिन्न यात्री गाड़ियों के स्टॉपेज होने से शहडोल संभाग के यात्रियों को आवागमन करने में अब असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा और यात्री सुगमता के साथ अपनी यात्रा को कर सकेंगे। सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने बताया कि रेलवे से संबंधित चल रही अन्य समस्याओं का भी समाधान शीघ्र किया जाएगा जिसके लिए रेल मंत्रालय भारत सरकार एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर से निरंतर बातचीत चल रही है। कुछ नई गाड़ियों के परिचालन किए जाने के संकेत सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने दिए हैं ।उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई।
No comments:
Post a Comment