मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बिजुरी को दिया सम्मान, शिवबाबू शुक्ला को बनाया प्रदेश सचिव
अनूपपुर /बिजुरी(प्रकाश सिंह परिहार):- बिजुरी और कोतमा विधानसभा क्षेत्र में लगभग 20 वर्षों से राजनीति में सक्रिय कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ता शिवबाबू शुक्ला को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए प्रदेश सचिव पद से नवाजा है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा बिजुरी नगर को प्राथमिकता देते हुए बिजुरी के जमीनी स्तर के जुड़े कार्यकर्ता को बड़े पद से नवाजते हुए भरोसा जताया है। शिव बाबू शुक्ला पूर्व में भी कांग्रेस कमेटी के कई महत्वपूर्ण पद पर रहकर पार्टी को अपनी सेवा प्रदान किए हैं। जिनके कार्यों से खुश होकर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सहमति एवं महामंत्री तथा समस्त प्रकोष्ठ प्रभारी जेपी धनोपिया के अनुमोदन से शिवबाबू शुक्ला मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के वन एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ में प्रदेश सचिव पद पर नियुक्त किया गया है।
No comments:
Post a Comment