Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, June 30, 2023

लगातार चेक पोस्ट मे अवैध वसूली की शिकायत पर संवेदनशील कलेक्टर ने लिया संज्ञान, जांच के लिए खूटा टोला चेक पोस्ट पहुंची संयुक्त टीम



 लगातार चेक पोस्ट मे अवैध वसूली की शिकायत पर संवेदनशील कलेक्टर ने लिया संज्ञान, जांच के लिए खूटा टोला चेक पोस्ट पहुंची संयुक्त टीम



अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा अवैध वसूली को लेकर कई थानों में दर्ज है दर्जनों शिकायत, कार्रवाई की दरकार 



 चेक पोस्ट प्रभारी अवैध वसूली का राज खुलने के डर से प्रशासन के ऊपर बना रही दबाव 


इंट्रो:- प्रदेश के मुखिया के आदेशों का पालन कराने के लिए जिले के संवेदनशील कलेक्टर द्वारा अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए आम जनता को शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाना एवं चल रहे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का कार्य किया जा रहा है जो लगाता जिले में सुबह के मुखिया के निर्देशानुसार जिले के संवेदनशील कलेक्टर द्वारा आम जनता के सामने खरे उतरते दिखाई दे रहे हैं जिससे भ्रष्टाचारियों में भय व्याप्त है जिसकी सराहना भी पूरे जिले में खुलकर हो रही है मध्य प्रदेश की सीमा एवं अनूपपुर जिले के अंतिम छोर पर स्थित खूटा टोला चेक पोस्ट में चेक पोस्ट प्रभारी के संरक्षण में अनाधिकृत व्यक्तियों को रखकर मोटर मालिकों से अवैध तरीके से वसूली किया जा रहा है जिसकी शिकायत भी कई थानों सहित जिले के संवेदनशील कलेक्टर के समक्ष भी पहुंची! जिले के संवेदनशील कलेक्टर द्वारा अवैध वसूली के मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर तत्काल जांच के निर्देश दिए गए जिसको लेकर वाहन मालिकों द्वारा जमकर सराहना भी की जा रही है निश्चित ही इस तरह के कदम उठाने से अवैध वसूली में लगाम लगेगा!


अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार):- अनूपपुर जिले के अंतिम छोर पर स्थित खूंटा टोला चेकपोस्ट में चेक पोस्ट प्रभारी द्वारा अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा नियम कानून की तिलांजलि देते हुए अवैध वसूली का मामला सामने आया जिसमें कलेक्टर ने संयुक्त टीम गठित कर आरटीओ विभाग के चेक पोस्ट में जांच हेतु भेजा गया, अवैध वसूली के राज न खुलने के डर से जिला प्रशासन के ऊपर दबाव बनाने पर्दे के पीछे से अनाधिकृत व्यक्ति लोकेंद्र शर्मा द्वारा दबाव बनाने का कार्य किया जा रहा है डर यह है कि कहीं मोटर मालिकों से किए जाने वाले अवैध वसूली की दुकान बंद न हो जाए जिसके लिए चेक पोस्ट प्रभारी द्वारा राजस्व की वसूली बंद कर जिला प्रशासन पर अनधिकृत रूप से दबाव बनाने का कार्य किया जा रहा है! बात या खड़ी हो रही है कि यदि आप पाक साफ हैं तो जिला प्रशासन के जांच दौरान आपको सहयोग करना चाहिए ना कि अपने दायित्वों का निर्वाहन करने की जगह राजस्व वसूली को बंद कर शासन को राजस्व की हानि पहुंचाने का कार्य नहीं करना चाहिए!


 सालों से चला आ रहा अवैध वसूली का खेल, कई बार हो चुकी है शिकायत 

 जिले के अंतिम छोर पर स्थित चेक पोस्ट खूटा टोला और रामनगर, बरतरई मे तत्कालीन चेक पोस्ट प्रभारी ऋतु शुक्ला एवं अनाधिकृत व्यक्ति लोकेंद्र शर्मा द्वारा निकलने वाले बड़े वाहनों से ढंग से अवैध वसूली का कार्य किया जाता रहा हालांकि इसकी शिकायत कई बार ट्रक एसोसिएशन व वाहन मालिकों द्वारा जिला प्रशासन सहित उच्चाधिकारियों के समक्ष भी किया गया था जिसमें चेक पोस्ट प्रभारी रितु शुक्ला का ट्रांसफर अन्य जगह पर हो गया था इसके बाद चेक पोस्ट अधिकारी बदले गए लेकिन अवैध वसूली का कार्य बंद नहीं हुआ कुछ महीनों पहले जैतहरी थाने में भी अवैध वसूली की शिकायत ट्रक मालिकों द्वारा किया गया था!


 यह है मामला

 ट्रक मालिकों को परेशान करना वाह अनाधिकृत व्यक्तियों को चेक पोस्ट पर लगा कर राजस्व के नाम पर अवैध वसूली करना आम बात हो गई थी परिवहन विभाग द्वारा नियमों के अनुसार राजस्व वसूली के लिए चेक पोस्ट में प्रभारी की नियुक्ति की जाती है लेकिन इनके द्वारा शासन के गाइड लाइन के विपरीत वाहन मालिकों को परेशान कर अवैध वसूली को अंजाम दिया जाता है जिससे शासन सहित प्रदेश सरकार की भी छवि धूमिल होती है ऐसा ही एक मामला दो ट्रक ड्राइवरों द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की गई थी। गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा शिकायत पर जांच करने के लिए एक जांच दल बनाकर भेजी गई, कई घंटों तक खूंटा टोला आरटीओ पर जांच चली, जिसमें  कहीं अवैध वसूली का राज न खुलने के डर से जिला प्रशासन के ऊपर दबाव बनाने के लिए चेक पोस्ट प्रभारी द्वारा उल्टा आरोप लगाते हुए राजस्व वसूली बंद कर दिया गया हालाकि सीसीटीवी फुटेज जांच से अवैध वसूली सहित चेक पोस्ट पर उपस्थित अनाधिकृत व्यक्ति भी सामने आ सकते हैं जिसकी जांच से कई तथ्य सामने आएंगे!


 कहीं जिला प्रशासन के हस्तक्षेप से अवैध वसूली तो नहीं हो रही प्रभावित...?

दरसल मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ की सीमा स्थित अंतर्राज्यीय परिवहन चेकपोस्ट खूंटा टोला में जिला प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा छत्तीसगढ़ से मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने वाले दो ट्रक चालकों से नियम के विपरीत 6 हजार रुपये के रसीद कटवाने की मिली शिकायत की जांच में पहुंची थी।संयुक्त टीम में अनूपपुर के संयुक्त कलेक्टर अजीत तिर्की , एसडीएम अनूपपुर दीपशिखा भगत ,जैतहरी तहसीलदार टीएस नागदेवे शामिल थे । जिनके द्वारा लगभग 5 घंटे तक जांच की गई जिसमें कारवाही के भय से जांच टीम के ऊपर ही अनर्गल आरोप लगाते हुए दबाव बनाने का कार्य चेक पोस्ट प्रभारी उपनिरीक्षक मीनाक्षी गोखले द्वारा किया जाने लगा हालांकि अवैध वसूली की पुष्टि थानों में दर्ज शिकायतों के आधार पर बहुत आसानी से की जा सकती है और रामनगर चेक पोस्ट में हल्दीबाड़ी  खदान से कोयला लोड कर आने-जाने वाले वाहनों की परमिट व लिया गया राजस्व कि यदि चेकपोस्ट की सीसीटीवी कैमरे की जांच से और बड़ा खुलासा हो सकता है!


 अवैध वसूली का गढ़ बना चेक पोस्ट

 अनाधिकृत रूप से लोकेंद्र शर्मा व अन्यत्र और व्यक्तियों द्वारा चेक पोस्ट मे ट्रांसपोर्टरों व वाहन मालिकों द्वारा डरा धमका कर व जांच के नाम पर कई घंटों तक चेक पोस्ट पर खड़े कर मनमानी ढंग से राजस्व की वसूली की जाती रही है जिसको लेकर रामनगर चेक पोस्ट में भी कई बार ट्रक एसोसिएशन द्वारा अवैध वसूली को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया गया जिसके बाद तत्कालीन चेकपोस्ट प्रभारी ऋतु शुक्ला को हटाकर अन्यत्र जगह भेज दिया गया कुछ दिन अवैध वसूली का कार्य तो बंद हुआ ही लेकिन बीते दिनों से पर्दे के पीछे से खेलने वाले तत्कालीन प्रभारी एवं लोकेंद्र शर्मा कि बंद हुई अवैध वसूली राज नहीं आई और पर्दे के पीछे से दबाव बनाते हुए मनमाने ढंग से शासन के नियमों को तिलांजलि देते हुए अवैध वसूली का खेल शुरू कर दिया गया जो बीते कुछ माह पहले जैतहरी थाने में भी शिकायत दर्ज कराई गई थी!


 कारवाही के भय से दबाव बना रही चेक पोस्ट प्रभारी

 जिले के संवेदनशील कलेक्टर के आदेश के बाद संयुक्त टीम द्वारा लगातार खूटा टोला चेक पोस्ट पर 5 घंटे तक की गई जांच मे कारवाही के भय से जिला प्रशासन के ऊपर दबाव बनाते हुए चेक पोस्ट में राजस्व की वसूली बंद कर दी गई क्या यह अधिकारी यह भूल गई है कि यह शासन के अधीनस्थ कर्मचारी हैं यदि प्रशासन द्वारा जांच किया जा रहा है यदि आप पाक साफ हो तो अधिकारियों का जांच में सहयोग करते हुए   शासन को राजस्व की छाती ना पहुंचाते हुए राजस्व वसूली को बंद नहीं किया जाना चाहिए...? जांच तो हुई है और तथ्य भी सामने आएंगे यदि आप सही हैं तो अपने कार्य से विमुख होना चेक पोस्ट प्रभारी के ऊपर और गंभीर प्रश्न चिन्ह खड़ा करते दिखाई दे रहे हैं वाहन मालिकों की मानें तो खूटा टोला चेक पोस्ट अनाधिकृत व्यक्ति लोकेंद्र शर्मा पूरे दिन रात वाहन के समक्ष खड़े होकर क्या लोरी सुनाने का कार्य करते हैं क्या...! ऐसी चर्चा पूरे क्षेत्र में फैली हुई है और शासन के इस तरह जांच से वाहन मालिकों के अंदर खुशी का माहौल भी व्याप्त है!


इनका कहना है

 कलेक्टर महोदय के निर्देशन में जांच करने गए हुए थे, नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए कहा गया था  हमारे द्वारा किसी भी तरह का मौखिक निर्देश नहीं दिए गए थे!

 अजीत तिर्की 

 संयुक्त कलेक्टर,अनूपपुर 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages