प्रताडना से तंग होकर महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, भालूमाडा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार):-अनूपपुर जिले के थाना भालूमाडा अंतर्गत 28 जनवरी को सूचनाकर्ता राजेश्वर यादव पिता रामलखन यादव उम्र 31 बर्ष निवासी ग्राम छोहरी ने गणेश यादव के साथ थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26 जनवरी को शाम करीब 06.30 बजे मै ग्राम पंचायत भवन छोहरी से सैला कार्यक्रम देखकर आया पत्नी पार्वती घर पर नही दिखी तो मां से पूछा कि पार्वती कहां है तव मां कली यादव बताई कि बहू करीब 05.30 बजे से फ्रेस होने कहकर डव्वा लेकर निकली है जव बहुतदेर तक नही आई तो पत्नी की तलास पता रसी किये दिनांक 28/01/23 को सरपंच केदार सिह फोन पर बताये कि डेवरी तालाव के पास एक आम के झाड पर महिला फांसी पर लटकी है सूचना पर जाकर देखा तो मेरी पत्नी साडी मे फांसी लगाकर मृत हालत मे लटकी हुई थी मै पत्नी पार्वती को कपडा चप्पल से पहचना था की रिपोर्ट पर मर्ग क्र 05/23 धारा 174 जा.फौ. कायम कर जांच की गई सम्पूर्ण मर्ग जांच दौरान संदेही हेतराम ने मृतिका पार्वती यादव को अपनी पत्नी बनाकर झासा देकर ले गया बाद मे शादी से इनकार कर दिया था जिससे मृतिका हेतराम यादव से प्रताडित होकर फांसी लगाने से मौत होना पाये जाने से आरोपी हेतराम यादव के बिरूद्ध अप क्र 249/23 धारा 306 ता.हि. कायम कर विवेनचा मे लिया गया ।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिह पवार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु मार्ग निर्देशन प्राप्त होने पर एव एसडीओपी कीर्ती बघेल के मार्ग दर्शन मे दिनांक 20/06/23 को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी हेतराम पिता सुन्दर लाल उम्र 24 बर्ष निवासी देवरी का अपराध कायमी सूचना पाकर भागने की फिराक मे है सूचना पर थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुमित कौशिक हमराह स्टाफ सउनि रघुराज प्र0आर0 48 सुजीत सिह आर 224 चक्रधर तिवारी के साथ आरोपी हेतराम को गिरफ्तार किया जाकर जे आर पर माननीय न्यायालय कोतमा मे पेश किया जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जिला जेल अनूपपुर भेजा गया है ।
No comments:
Post a Comment