श्री राम जनभूमि अयोध्या धाम यात्रा, कार्यक्रम के अध्यक्ष महामंत्री ने सम्मिलित होने किया आग्रह
अनूपपुर :-अत्यंत हर्ष का विषय है कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की जन्म भूमि में निर्मित श्री राम लला के दर्शन हेतु विशेष आस्था ट्रेन से दिनांक 21 फरवरी 2024 को शाम 5 बजे अनूपपुर रेलवे स्टेशन से भाजपा मंडल बिजुरी से 35 यात्री भाई बहन अयोध्या धाम दर्शन के लिए रवाना होंगे इस यात्रा में जाने वाले पूर्व से सुनिश्चित यात्री अपने-बर्थ में यात्रा के पात्र होगे सभी यात्री निश्चित समय पर स्टेशन पहुंच कर प्रथम आस्था ट्रेन में अयोध्या धाम चलेंगे भाजपा मण्डल अध्यक्ष भूपेन्द्र महरा और कार्यक्रम के अध्यक्ष मंडल महामंत्री देय रविन्द्र शर्मा(रिंकु) एवं श्री राम जन्म भूमि अयोध्या धाम यात्रा प्रभारी मितेश मित्तल(चप्पु) ने निवेदन करते हुए सभी भाजपा के जेष्ठ एवं श्रेठ कार्यकर्ता,पदाधिकारी गण, जनप्रतिनिध गण, ब्यापारी बंधु,पत्रकार साथियों,एवं अन्य धर्म प्रेमियो से आग्रह है की कल दोपहर 2:30 बजे हनुमान मंदिर के पास पहुच कर जाने वाले सभी यात्रियों का स्वागत बंदन अभिनंदन कर यात्रा की शुभकामनाएं दे!
No comments:
Post a Comment