मंत्री दिलीप जायसवाल ने अपने गृह नगर के व्यापारियों से किया दिवाली मिलन, 'चाय पर चर्चा’ में सुनी व्यापारियों की बातें
अनूपपुर /बिजुरी -जिले में अपने गृह नगर पहुंचे प्रदेश सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार को स्थानीय व्यापारियों से होटल शांति बिजुरी में दिवाली मिलन समारोह के अवसर पर सौहार्दपूर्ण भेंट की। इस दौरान उन्होंने “चाय पर चर्चा” कार्यक्रम के माध्यम से व्यापारियों के साथ समय बिताया और उनकी समस्याओं एवं सुझावों को सुना।
मंत्री जायसवाल ने कहा कि व्यापारी वर्ग किसी भी नगर की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, इसलिए सरकार का प्रयास है कि छोटे और मध्यम वर्ग के व्यापारियों को अधिक से अधिक सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने व्यापारियों से स्वच्छता, सजावट और रोशनी के माध्यम से नगर को दिवाली पर सुंदर बनाया इसके लिए व्यापरीयों की खूब सराहना भी की ।इस मौके पर नगर के प्रमुख व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ता तथा स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने मंत्री का स्वागत कर दीपावली की शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम के अंत में चाय और हल्के नाश्ते के बीच मंत्री जायसवाल ने कहा कि वे हर संभव प्रयास करेंगे ताकि व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके और नगर का विकास निरंतर होता रहे।


No comments:
Post a Comment