नगर पालिका बिजुरी ने छठ पर्व की तैयारियों में दिखाई तत्परता, देवी तालाब की सफाई व व्यवस्थाएं की पूरी
सूर्य मंदिर देवी तालाब प्रांगण का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री दिलीप जायसवाल दिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश
बिजुरी। कार्यक्रम की शुरुआत 25 अक्टूबर को नहाय-खाय से होगी, इसके पश्चात 26 अक्टूबर को खरना के साथ देवी तालाब में छठ मैया के पूजा ध्वज वंदन के साथ शुभारंभ किया जाएगा।27 अक्टूबर को सूर्यास्त से पूर्व प्रथम अर्घ्य तथा 28 अक्टूबर को सूर्योदय के साथ द्वितीय अर्घ्य अर्पित कर छठी मैया की पूजा संपन्न की जाएगी।
छठ पर्व को लेकर नगर पालिका परिषद बिजुरी ने श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु विशेष तैयारी की गई है। नगर पालिका अध्यक्ष सहबिन पनिका उपाध्यक्ष प्रीति सतीश शर्मा, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कैलाश कोल समस्त पार्षदों एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी पवन साहू, राजस्व अधिकारी लखनपालिका इंजीनियर देवल सिंह स्वच्छता प्रभारी डी. एन मिश्रा के देखरेख पर स्वच्छता कर्मचारी की टीम ने देवी तालाब परिसर में सफाई अभियान चलाकर जलाशय की साफ-सफाई, घाटों की मरम्मत और प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कीं।नगर पालिका अधिकारियों ने बताया कि छठ महापर्व के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सफाईकर्मियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है और सुरक्षा व स्वच्छता के सभी प्रबंध किए जा रहे हैं।
घाट का मंत्री दिलीप जायसवाल ने किया निरीक्षण
मध्यप्रदेश सरकार के कुटीर एवं ग्राम उद्योग मंत्री कोतमा विधानसभा के विधायक बिजुरी नपा के वार्ड नंबर 9 स्थित सूर्य मंदिर तालाब पहुंचकर छठ घाट का निरीक्षण किया। आगामी छठ महापर्व को दृष्टिगत रखते हुए साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक तैयारियों का जायज़ा लिया।छठ पूजा आस्था, अनुशासन और पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक पर्व है इसे सभी श्रद्धालु सुगमता से सम्पन्न कर सकें, इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा की जनभावनाओं से जुड़े इस पवित्र आयोजन की सुचारु व्यवस्था हमारी प्राथमिकता है। निरीक्षण दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी पवन साहू इंजीनियर देवल सिंह विधायक प्रतिनिधि दीपक शर्मा भाजपा नेता धन कुमार अग्रवाल अजीत श्रीवास्तव फूलचंद जायसवाल युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रकाश यादव उपस्थित रहे!

No comments:
Post a Comment