देवी तालाब बिजुरी में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ छठ पर्व का भव्य आयोजन
अनूपपुर /बिजुरी-: देवी तालाब परिसर में सोमवार को छठ पर्व का आयोजन श्रद्धा, उत्साह और पूर्ण शांति के साथ संपन्न हुआ। व्रतधारिणी महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर परिवार और समाज की सुख-समृद्धि की कामना की। तालाब परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही, परंतु प्रशासनिक व्यवस्था के कारण पूरा कार्यक्रम सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ।
नगर पालिका अध्यक्ष सहबिन पनिका, उपाध्यक्ष प्रीति शर्मा एवं पार्षदों, सीएमओ पवन साहू, राजस्व निरीक्षक लखन पनिका इंजीनियर देवल सिंह स्वच्छता प्रभारी डी.एन मिश्रा तथा नगर निरीक्षक विकास सिंह सहित पुलिस बल का सहयोग सराहनीय रहा। नगर परिषद की टीम ने स्थल पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं पेयजल की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की। पुलिस बल ने सुरक्षा की दृष्टि से पूरे क्षेत्र में सतर्क निगरानी रखी, जिससे कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।
स्थानीय लोगों ने नगर प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस बार छठ पर्व पहले की तुलना में अधिक व्यवस्थित और शांतिपूर्ण रहा। देवी तालाब परिसर में वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय और उल्लासपूर्ण बना रहा।

No comments:
Post a Comment