ग्रामीण विकास के लक्षित कार्यों की पूर्ति शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाए-जिपं सीईओ
एक बगिया मां के नाम,पीएम आवास, एसबीएम, वाटरशेड योजना तथा सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा कर जिपं सीईओ ने दिए निर्देश
अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार)- जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्चना कुमारी ने ग्रामीण विकास के विभिन्न योजनाओं के कार्यों की जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में विस्तार से समीक्षा की।
उन्होंने मनरेगा अंतर्गत एक बगिया मां के नाम अभियान के कार्यों की समीक्षा करते हुए तकनीकी व प्रशासकीय स्वीकृति जिओ टैग पौधारोपण तथा लक्षित कार्य की पूर्णता पर बल दिया।
समीक्षा बैठक में जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य अधिकारी के के सोनी, जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ग्रामीण यंत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री, उपयंत्री तथा पंचायत समन्वयक अधिकारी व जनपदों के सहायक कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित थे।
जिला पंचायत सीईओ ने मनरेगा अंतर्गत एक बगिया मां के नाम के कार्यों के प्रगति की जानकारी लेते लक्ष्य के शत-प्रतिशत पूर्ति के निर्देश दिए। उन्होंने इस संबंध में एसआरएलएम के डीपीएम को अपने अमले के साथ कार्यों की मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि कोतमा में लक्षित कार्यों को पूर्ण करने के लिए योजना बद्ध तरीके से कार्य किया जाए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत पीएम जनमन आवास प्लस के तहत स्वीकृत आवासों की पूर्णता के संबंध में अमले को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीसीओ विशेष रुचि लेकर हितग्राही को प्रोत्साहित कर आवास की पूर्णता के प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतो में बड़ी संख्या में हितग्राही आवास अपूर्ण है ऐसे हितग्राहियों की ग्राम पंचायत स्तर पर बैठक लेकर उन्हें आवास की पूर्णता के लिए प्रोत्साहित करें।
बैठक में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के सिचुएशन पर कार्य करने तथा कोई भी पात्र व्यक्ति छोटे ना इस हेतु सर्वे कर पात्रों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए। बैठक में गोवर धन योजना 5वें व 15वें वित्त आयोग मद अंतर्गत स्वीकृत कार्यों ग्रामीण क्षेत्र में प्लास्टिक कचरे का निपटान प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना वाटरशेड विकास तथा सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर जिला पंचायत के सीईओ ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

No comments:
Post a Comment