Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, December 15, 2025

राज्य स्तरीय शालेय कूड़ो में शहडोल संभाग का 'स्वर्णिम' परचम



राज्य स्तरीय शालेय कूड़ो में शहडोल संभाग का 'स्वर्णिम' परचम

अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार)- 69वीं राज्य स्तरीय शालेय कूडो प्रतियोगिता (2025-26) में शहडोल संभाग के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में अपना नाम रौशन किया है। सागर के आर्मी पब्लिक स्कूल में 06 से 10 दिसम्बर तक आयोजित हुई इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में शहडोल संभाग के 18 खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी मेहनत से 12 पदक जीतकर लाए।अंडर-17 बालिका वर्ग में प्रथम स्थानशहडोल संभाग ने विशेष रूप से अंडर-17 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।


पदक विजेताओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन 

शहडोल संभाग के खिलाड़ियों ने कुल 4 स्वर्ण 2 रजत और 6 कांस्य पदक हासिल किए।

Pस्वर्ण पदक विजेता मे वंदना राठौर (न्यू स्टेला मेरिस स्कूल, जैतहरी), अपूर्व शर्मा (न्यू स्टेला मेरिस स्कूल, जैतहरी), चंचल मरावी (न्यू स्टेला मेरिस स्कूल, जैतहरी), अनुराज गुप्ता (न्यू स्टेला मेरिस स्कूल, जैतहरी)

 रजत पदक विजेता मे अरमान सिंह राठौर (न्यू स्टेला मेरिस स्कूल, जैतहरी), रुद्र प्रताप सिंह (न्यू स्टेला मेरिस स्कूल, जैतहरी)

कांस्य पदक विजेता मे अबिगेल एलिजा जोसफ (न्यू स्टेला मेरिस स्कूल, जैतहरी), अनुष्का सिंह राठौर (न्यू स्टेला मेरिस स्कूल, जैतहरी), प्रगति सिंह (न्यू स्टेला मेरिस स्कूल, जैतहरी), दिव्यानी सोनी (बैटल मिशन, अनूपपुर), आदर्श सिंह राठौड़ (न्यू स्टेला मेरिस स्कूल, जैतहरी), कर्तव्य सिंह राठौर (न्यू स्टेला मेरिस स्कूल, जैतहरी) रही!


कोच और अतिथियों ने बढ़ाया हौसला

खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता के लिए कोच श्रेया गुप्ता ने प्रशिक्षित किया था। बच्चों के शानदार प्रदर्शन पर डी.एस.ओ. अनूपपुर, खलील कुरेशी जी, ने भी उन्हें आशीर्वाद और बधाइयां दीं।प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि विधायक शैलेंद्र जैन (MLA) जो कूडो एसोसिएशन के चेयरमैन भी हैं, और विशिष्ट अतिथि डॉ. मोहम्मद एजाज खान, प्रेसिडेंट कूडो एसोसिएशन मध्यप्रदेश ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। जैतहरी से गौरव की बात है कि कोच श्रेया अग्रवाल हमारे जैतहरी के वरिष्ठ पत्रकार स्व राजेन्द्र गुप्ता की सुपुत्री और स्व. संतोष गुप्ता ( बेटी ) की भतीजी हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages