Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, December 9, 2025

कलेक्टर हर्षल पंचोली की मानवीय पहल-आर्थिक तंगी से जूझ रही छात्रा बेबी पासवान की शिक्षा को मिला सहारा



कलेक्टर हर्षल पंचोली  की मानवीय पहल-आर्थिक तंगी से जूझ रही छात्रा बेबी पासवान की शिक्षा को मिला सहारा


रेडक्रॉस सोसाइटी से 10 हजार की तत्काल सहायता, छात्रा ने व्यक्त किया आभार


अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार)- जिले की एक होनहार छात्रा बेबी पासवान की शिक्षा जारी रखने की राह में आ रही आर्थिक बाधाओं को कलेक्टर  हर्षल पंचोली की संवेदनशीलता और त्वरित पहल ने दूर कर दिया है। बदरा निवासी कक्षा 11वीं (आर्ट्स) की मेहनती छात्रा बेबी पासवान की सीमित पारिवारिक आय के चलते उनकी पढ़ाई रुकने का खतरा मंडरा रहा था।


जनसुनवाई में पहुँचा मामला

बेबी पासवान ने अपनी यह चिंता जनसुनवाई में अपर कलेक्टर दिलीप कुमार पांडेय के समक्ष रखी और शिक्षा जारी रखने हेतु आर्थिक सहायता की गुहार लगाई। यह मामला कलेक्टर  हर्षल पंचोली के संज्ञान में आते ही उन्होंने तुरंत संवेदनशीलता का परिचय दिया।


10 हजार की तत्काल मदद

कलेक्टर श्री पंचोली ने बिना देर किए रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से छात्रा की पढ़ाई के लिए ₹10,000 की सहायता राशि तात्कालिक मदद के रूप में उपलब्ध कराई।

अब शिक्षा में कोई बाधा नहीं

यह सहायता राशि पाकर बेबी पासवान की आँखों में आशा और आत्मविश्वास की नई चमक दिखाई दी। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और जिला प्रशासन के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब उनकी शिक्षा में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आएगी।​कलेक्टर की यह पहल यह दर्शाती है कि शासन की जनहितकारी व्यवस्था तभी सार्थक होती है, जब वह समय पर जरूरतमंदों तक पहुँचती है। बेबी पासवान की सहायता ने यह साबित कर दिया है कि सच्चे संकल्प के साथ हर सपना पंख पा सकता है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages