Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, December 6, 2025

उमरिया जिले में हुआ फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला



उमरिया जिले में हुआ फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला

झारखंड ने जीता 69वीं राष्ट्रीय शालेय फुटबॉल फाइनल 


उमरिया(प्रकाश सिंह परिहार)- उमरिया जिले में 1 से 6 दिसंबर तक आयोजित 69वीं राष्ट्रीय शालेय फुटबॉल (अंडर-14 बालक) प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शनिवार को अमर शहीद स्टेडियम में खेला गया। प्रतियोगिता के फाइनल में झारखंड की टीम ने पंजाब को हराकर शानदार जीत दर्ज की और खिताब अपने नाम किया।दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अत्यंत रोमांचक रहा जहाँ खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल भावना और कौशल का प्रदर्शन किया।  झारखंड की टीम ने विजय पताका फहराई जबकि पंजाब की टीम उपविजेता रही।

 खेल के प्रति बढ़ेगा रुझान

 आयोजन के सफल समापन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उपस्थित अतिथियों ने कहा कि इस तरह के राष्ट्रीय आयोजन से जिले में खेल के प्रति रुझान बढ़ेगा और युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने सभी प्रतिभागी राज्यों की टीमों की खेल भावना की सराहना की।यह प्रतियोगिता उमरिया जिले के लिए एक बड़ा गौरव का क्षण रही जहाँ देश के 33 राज्यों से आए 693 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिले ने पहली बार इतने बड़े राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट की मेजबानी सफलतापूर्वक की।

यह रहे प्रमुख रूप से उपस्थिति

समापन समारोह में विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई देने और उनका उत्साहवर्धन करने के लिए अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। जिसमे भाजपा जिला अध्यक्ष  आशुतोष अग्रवाल, कलेक्टर धरणेन्‍द्र कुमार जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुज्ञा पटेल, मिथिलेश पयासी सहित  जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी उपस्थित रहे। इन सभी ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं व्यक्त कीं।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages