डियूटी के दौरान दिवंगत पुलिस आरक्षक को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई
दिवंगत पुलिस आरक्षक का रीवा जिले के गृह ग्राम सथनी में किया गया अंतिम संस्कार
शहडोल(प्रकाश सिंह परिहार)- डियूटी के दौरान दिवंगत पुलिस आरक्षक स्वर्गीय महेश पाठक को उनके गृह ग्राम सथनी जिला रीवा में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। कोतवाली शहडोल में पदस्त पुलिस आरक्षक स्वर्गीय महेश पाठक की 07 दिसम्बर 2025 को बस स्टैण्ड शहडोल में डियूटी के दौरान बस दुर्घटना से निधन हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग सहित पूरे शहर में शोक की लहर व्याप्त हो गई।
परिवार जनों की इच्छा अनुसार अंतिम संस्कार हेतु उनके गृह ग्राम सथनी जिला रीवा ले जाया गया। अंतिम संस्कार में पुलिस अधीक्षक रीवा शैलेन्द्र सिंह, उप पुलिस अधीक्षक शहडोल राघवेन्द्र द्विवेदी, टीआई राघवेन्द्र तिवारी सहित अन्य स्टाप शामिल रहे।
गार्ड ऑफ ऑनर देकर दिवंगत आरक्षक को सलामी दी गई। पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। पुलिस अधिकारियों ने शोक संतृप्त परिवार जनों को ढाढ़स बंधाया। पुलिस अधिकारियों ने स्वर्गीय महेश पाठक की सेवाओं को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कर्तव्य का निर्वहन निष्ठा, अनुशासन और समर्पण भाव के साथ किया। विभाग ने कर्तव्य निष्ठ जवान को खो दिया है।

No comments:
Post a Comment