मास्क ना लगाने पर कोतमा में साढ़े पांच हजार का जुर्माना
अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार):-जिले के कोतमा में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क के इस्तेमाल पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है और इसका उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है। हाल ही में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कोतमा ऋषि सिंघई ने कोरोना अभियान के तहत पुलिस, नगरपालिका एवं राजस्व अमले के साथ शहर का भ्रमण किया और मास्क न पहनने वालों पर जुर्माना लगाया। इससे 5 हजार 720 रुपये की राषि प्राप्त हुई। इस अभियान के दौरान लोगों एवं दुकानदारों को मास्क लगाने की समझाईश दी गई। अनुविभागीय अधिकारी ने आम लोगों एवं दुकानदारों से मास्क लगाए रखने की अपील की है।
No comments:
Post a Comment