एमपी बॉर्डर पर तैनात हुए कोरोना वॉलेंटियर्स
अनूपपुर/राजनगर:-25अप्रैल 2021 कोरोना से बचाव एवं जागरूकता हेतु जिले में चल रहे ‘‘मैं हूं कोरोना वॉलिंटियर’’ अभियान अंतर्गत जन अभियान परिषद के तत्वधान में वालेंटियर्स के द्वारा रामनगर चेक पोस्ट में कोरोना के विरुद्ध युद्ध में आने जाने वाले लोगों को स्कैनिंग किया जा रहा है और साथ ही मास्क पहनने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है साथ ही बिना कारण घर से निकलने पर रोका जा रहा है और आने जाने वाले लोगों को कोविड-19 के बारे में जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है।
इसी प्रकार अनूपपुर जिले के रामनगर थाना अंतर्गत मध्य प्रदेश की सीमा को सील किया गया है जिसमें कोविड-19 के संक्रमण के प्रभाव को कम किए जाने वाली गतिविधियों में स्वयंसेवियो द्वारा स्वेक्षिक व अवैधानिक रूप से शासन की सहायता के लिए पंजीयन कराया और पंजीयन के उपरांत अपने स्थान मे वालेंटियर्स लोगों के द्वारा कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम के लिए रामनगर चेक पोस्ट मे पहुंच कर लोगों की स्कैनिंग और संक्रमण से बचाव के लिए वालेंटियर्स के द्वारा आने जाने वाले लोगों को मास्क लगाने हेतु प्रेरित कर रहे हैं। वही रामनगर चेक पोस्ट पर वालेंटियर्स सुमिता शर्मा के द्वारा बताया बताया गया कि कोविड-19 के दौरान भ्रमण कर रहे आम नागरिकों को मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी का पालन तथा बार-बार सैनिटाइजर या साबुन से हाथ धोने के लिए हम लोगो के द्वारा आम जनता को प्रोत्साहित किया जा रहा है
No comments:
Post a Comment