150 जिन्दगियों के लिये दहशत से भरे वो 8 लापरवाह घंटे
मीडिया की आवाज पर कमिश्नर - कलेक्टर ने देर रात भेजी सहायता टीम
अनूपपुर:- जिले में एक कैबिनेट मंत्री, एक सांसद , दो विपक्ष के विधायक ,एक जिला पंचायत अध्यक्ष ,कई पूर्व विधायकों, सत्ताधारी नेताओं का बडा जखीरा और अधिकारी- कर्मचारियों की लंबी- चौडी फौज होने के बावजूद भी गुरुवार 8 जुलाई की शाम 6 बजे से रात्रि 1 बजे तक संकट में फंसी 150 से अधिक जानों के लिये तो मानों अनूपपुर के कुछ गिने- चुने पत्रकार ही बड़ा सहारा थे। 2003 में जिला गठन के बाद पहली बार बड़े संकट के विकराल अवसर पर अनूपपुर जिला असहाय,अनाथ नजर आया। अनूपपुर- राजेन्द्रग्राम के बीच किरन घाट सिद्ध बाबा के पास पहाड़ ढह कर नीचे वाली अगली सडक पर जा गिरा कई टन मिट्टी, छोटे-बड़े पत्थरों, पेड़ों का मलबा सड़क पर गिरने से दोनों ओर से सड़क मार्ग बन्द हो गया जिसके बीच लगभग बीस से अधिक बसों,कारों में 150 से अधिक बच्चे, महिलाएं, पुरुष यात्रियों की जान सांसत में आ गयी। भीषण बारिश ,अंधकार और घाट से गिरते मलबे के बीच यात्रियों में चीख पुकार मच गयी जो जहाँ था वहीं फंस कर रह गया इनमें से डॉक्टर ब्रजनंदन शुक्ला, डॉक्टर देवेन्द्र तिवारी जैसे जागरुक कुछ यात्रियों ने इसकी सूचना जिला मुख्यालय के कुछ वरिष्ठ पत्रकारों को दी। जिन्होंने कलेक्टर सोनिया मीणा सहित अन्य उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी।
तीन घंटे बाद मौके पर पहुंचा अमला......
कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों को समय पर सूचना देने के बावजूद 8.30 रात्रि तक जब मौके पर कोई नहीं पहुंचा तो एक बार फिर कलेक्टर सुश्री मीणा के साथ शहडोल कमिश्नर राजीव शर्मा,एडीजीपी जी जनार्दन को किरन घाट में लगभग 150 सौ से अधिक जिन्दगियों के खतरे में होने की जानकारी दी गयी मामले की गंभीरता को देखते हुए तब तक प्रशासन सक्रिय हो चुका था और पुष्पराजगढ एसडीएम अभिषेक चौधरी ( आईएएस) तहसीलदार, थाना प्रभारी एवं अनूपपुर से एसडीएम,एडिशनल एसपी अभिषेक रंजन, एसडीओपी कीर्ति सिंह बघेल,तहसीलदार आदित्य द्विवेदी,नगर निरीक्षक खेमसिंह पेंद्रो सहित अन्य अधिकारी - कर्मचारी लगभग पौने नौ बजे जेसीबी वगैरह ले कर राजेन्द्रग्राम और अनूपपुर,दोनों छोर से सड़क से मलबा हटाने व जाम खुलवाने की जद्दोजहद में लग गये।
तेज बारिश और अंधेरे के बावजूद अधिकारी,कर्मचारी मौके पर जमे रहे...
सभी के द्वारा जमकर मेहनत की गयी तब जाकर पहले राजेन्द्रग्राम की तरफ का जाम खुला और रात्रि लगभग 1 बजे अनूपपुर की ओर छोटी,बडी गाड़ियों को रवाना किया जा सका।150 से अधिक जिन्दगियों के लिये दहशत से भरे वो 8 घंटे अनूपपुर - राजेन्द्रग्राम मार्ग पर दो स्थानों पर घाट के धंसक जाने से किरर के सबसे खतरनाक हिस्से में एक दर्जन से अधिक वाहनों में लगभग 150 लोग बुरी तरह फंस गये । घाट की मिट्टी ,पत्थर , पेड़, पानी की तेज धार के बीच घाट के खतरनाक तरीके से धंसकने की आशंका के बीच इसकी सूचना देने के बावजूद , मीडिया के लगातार ध्यानाकर्षण के बाद भी जिला प्रशासन , SDRF , एमपीआरडीसी, लोकनिर्माण ,पुलिस की टीम जब घंटों वहाँ नहीं पहुंची तो लोग दहशत मे आ गये। बसों, वाहनों में भूखे, प्यासे यात्रियों का कष्ट कमिश्नर श्री शर्मा ने महसूस किया उन्होंने अधिकारियों को घटना स्थल पर एंबुलेंस,पानी,बिस्कुट, नमकीन आदि लेकर रवाना किया। अधिकारी- कर्मचारियों ने भी मौके पर पहुंच कर सराहनीय साहस,धैर्य,कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया।
एक साल से क्षतिग्रस्त है सिद्ध बाबा मोड़.......
किरन घाट धंसकने की घटना अचानक रातों रात नहीं हुई है एक वर्ष पूर्व बारिश में सिद्ध बाबा मोड़ पर घाट कटाव खतरनाक स्थिति में था तब से एक वर्ष तक एमपीआरडीसी और अन्य संबंधित अधिकारी आंख - कान बन्द किये पडे रहे इस वर्ष की पहली बारिश मे घाट के ढहने की आशंका जाहिर की जा रही थी समय पर मरम्मत कराया जाता तो नुकसान इतना बड़ा नहीं होता।
एक माह से अधिक किरनघाटी मार्ग बन्द रहने की आशंका....
शुक्रवार को एमपीआरडीसी के कुछ अधिकारियों ने घटना स्थल का अवलोकन किया है एक साल से कुम्भकर्णी निद्रा में सोया यह विभाग अब घाट निर्माण और मार्ग खुलने में एक महीने से अधिक समय लगने की बात कह रहा है। जाहिर है कि एक माह तक मार्ग बन्द रहने से आम जनजीवन भी प्रभावित होगा।
अनूपपुर - अमरकंटक मार्ग प्रतिबंधित......
प्रशासन द्वारा जेसीबी के माध्यम से अवरुद्ध किरर घाट मार्ग को बहाल कर दिया है। वाहनों को निकलने की व्यवस्था कर दी गई है। अमरकंटक-अनूपपुर मार्ग को सुधारने के लिए कार्य अभी शुरु नही हुआ है। मार्ग को सुचारू रूप से चालू करने में समय लगेगा। मार्ग निर्माण होनेतक अमरकंटक-अनूपपुर मार्ग में आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहने की आशंका है।
अधिकारियों के प्रति जताया आभार......
अनूपपुर - राजेन्द्रग्राम मार्ग अभी नहीं खुला है पूरी तरह से सही होने में अधिक समय लग सकता है कमिश्नर राजीव शर्मा, कलेक्टर सोनिया मीणा,एडीएम सरोधन सिंह,एसडीएम अभिषेक चौधरी,एडिशनल एसपी अभिषेक रंजन,कीर्तिसिंह बघेल, खेम सिंह,आदित्य द्विवेदी,नरेन्द्र पाल सहित अन्य लोगों के सराहनीय कार्य के लिये लोगों ने जिले के सभी कर्मठ अधिकारियों को हृदय से धन्यवाद,आभार प्रकट किया है सैकड़ो यात्रियों की जान-माल की रक्षा करने के लिये उक्त सभी अधिकारियों ने सराहनीय कार्य किया ।
No comments:
Post a Comment