Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, February 27, 2022

मध्यप्रदेश सहकारी संस्थाएं कर्मचारी महासंघ अनूपपुर की बैठक संपन्न



मध्यप्रदेश सहकारी संस्थाएं कर्मचारी महासंघ अनूपपुर की बैठक संपन्न

अनूपपुर:- मध्यप्रदेश सहकारी संस्थाएं कर्मचारी महासंघ इकाई अनूपपुर की बैठक कृषि उपज मंडी प्रांगण में प्रारंभ हुआ जिसमें जिले के समस्त समिति प्रबंधक विक्रेता एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे बैठक में सहकारी समिति निगवानी के समिति प्रबंधक दिनेश राव एवं विक्रेता रजनीश तिवारी को जिला प्रशासन द्वारा बिना सुनवाई का अवसर दिए सीधे जेल भेज दिया गया है जोकि नैसर्गिक न्याय के विरुद्ध है बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि हमारे कर्मचारी साथी को दिए गए दंड के विरोध में कमिश्नर संभाग शहडोल को अपनी समस्याओं से संबंधित संभाग समस्त समिति कर्मचारी एकत्र होकर ज्ञापन सौंपने का निर्णय पारित किया गया बैठक में समिति कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मदन दुबे जी एवं प्रदेश के महामंत्री अशोक मिश्रा शहडोल प्रदेश उपाध्यक्ष बालेंद्र द्विवेदी संभाग अध्यक्ष जमुना प्रसाद मिश्रा संभागीय सदस्य रामनारायण शर्मा संभागीय महामंत्री अरविंद गौतम एवं जिला संघ के संजय कुमार द्विवेदी के साथ साथ संदीप गुप्ता प्रबंधक जैतहरी मोहन द्विवेदी प्रबंधक कोतमा रघुनाथ सिंह प्रबंधक अमरकंटक रमेश शर्मा प्रबंधक राजेंद्र ग्राम विनोद तिवारी लालमणि मिश्रा मदन दुबे दी यादवेंद्र गौतम रमेश नामदेव शालिग्राम राठौर सुरेश तिवारी रामनारायण गौतम सहित प्रबंधक एवं विक्रेता उपस्थित रहे!

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages