Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, July 11, 2022

जिले के 05 आम निर्वाचन वाले नगरीय निकायों में 65 हजार 139 मतदाता 77 पार्षदों का करेंगे चुनाव



जिले के 05 आम निर्वाचन वाले नगरीय निकायों में 65 हजार 139 मतदाता 77 पार्षदों का करेंगे चुनाव


13 जुलाई को जिले के 05 नगरीय निकायों में ईव्हीएम के जरिए होगा मतदान, निर्वाचन की तैयारियां पूर्ण


मतदान दल आज सामग्री का उठाव कर पहुंचेंगे मतदान केन्द्र


अनूपपुर:- जिले के नगरपालिका अनूपपुर एवं पसान व नगर परिषद बनगवां, डोला, डूमरकछार के पार्षद पदो हेतु आम निर्वाचन के तहत 13 जुलाई 2022 को ईव्हीएम के जरिए मतदान होगा । मतदान का समय प्रातः 7 से सायं 5 बजे तक रहेगा। मतदान ईव्हीएम के जरिए होगा। निर्भीक, निष्पक्ष व सुचितापूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने के लिए कलेक्टर जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना द्वारा अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। मतदान दल सम्बन्धित नगरीय निकायों के चुनाव सामग्री वितरण स्थल से 12 जुलाई को मतदान सामाग्री प्राप्त कर सम्बन्धित मतदान केंद्र पहुंचेंगे।


पांच नगरीय निकायों में 77 पार्षद पद के लिए 433 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में

जिले के नगरीय निकाय अनूपपुर, पसान, डोला, डुमरकछार,  बनगवां के आम निर्वाचन में पार्षद पद के लिए 77 पद हेतु 348 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं, जिनके लिए 13 जुलाई को मतदान होना है। मतदाता मत देकर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद करेंगे। नगरी निकाय अनूपपुर में 15 वार्ड के लिए 73 अभ्यर्थी, पसान में 18 वार्ड के लिए 75 अभ्यर्थी, डूमरकछार में 15 वार्ड के लिए 73 अभ्यर्थी जिनमें एक पार्षद पद पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है, डोला में 15 वार्ड के लिए 81 अभ्यर्थी, बनगवां में 15 वार्ड के लिए 131 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। 


107 मतदान केंद्रों में 65,139 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

नगरीय निकाय आम निर्वाचन के तहत अनूपपुर, डोला डूमरकछार, बनगवां में 15-15 वार्ड तथा पसान में 18 वार्ड है जिसके लिए अनूपपुर में 27, पसान में 28, बनगवां में 22, डूमरकछार व डोला में 15-15 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सम्बन्धित निकायों के रिटर्निग अधिकारियों के साथ दो-दो सहायक रिटर्निग अधिकारी बनाए गए हैं। नगरी निकाय अनूपपुर में 18 हजार 625 मतदाता है जिनमें 9 हजार 576 पुरुष व 9 हजार 45 महिला मतदाता तथा 04 थर्ड जेंडर मतदाता है। पसान में 19 हजार 351 मतदाता है जिनमें 10 हजार 131 पुरुष व 9 हजार 217 महिला मतदाता तथा 01 थर्ड जेंडर मतदाता है। बनगवां (राजनगर) में 14 हजार 518 मतदाता है जिनमें 7 हजार 778 पुरुष व 6 हजार 739 महिला मतदाता तथा 01 थर्ड जेंडर मतदाता है। डोला में 7 हजार 806 मतदाता है जिनमें 4 हजार 73 पुरुष व 3 हजार 733 महिला मतदाता है। डूमरकछार में 4 हजार 839 मतदाता है जिनमें 2 हजार 618 पुरुष व 2 हजार 221 महिला मतदाता है।


नगरीय निकाय चुनाव के लिए 8 सेक्टर प्रभारी व 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त

जिले के पांच नगरीय आम निर्वाचन को सुव्यवस्थित शांतिपूर्ण तथा निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने 8 सेक्टर प्रभारी व 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है। जिनमें अनूपपुर एवं पसान में 2-2 सेक्टर प्रभारी व 4-4 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है तथा बनगवां (राजनगर) में 02 सेक्टर प्रभारी व 03 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है। डोला व डूमरकछार में 1-1 सेक्टर प्रभारी व 3-3 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है।


नगरीय निकाय चुनाव के लिए 256 पुलिस अधिकारी कर्मचारी व 207 एसपीओ सभालेंगे सुरक्षा की जिम्मेदारी


पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल व आतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अभिषेक राजन के नेतृत्व में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था के तहत 256 पुलिस अधिकारी कर्मचारी व 207 एसपीओ नियुक्त किए गए हैं। जिसके अनुसार निर्वाचन वाले नगरीय निकायों में 1-1 उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी व नगरीय निकाय अनूपपुर क्षेत्र के लिए 04 नगर निरीक्षक, 04 उप निरीक्षक, 1 सहायक उप निरीक्षक, 22 प्रधान आरक्षक, 15 आरक्षक, 07 महिला आरक्षक, 12 होम गार्ड को तैनात किया गया है। इसी तरह पसान क्षेत्र के लिए 04 नगर निरीक्षक, 01 उप निरीक्षक, 04 सहायक उप निरीक्षक, 21 प्रधान आरक्षक, 19 आरक्षक, 07 महिला आरक्षक, 07 होम गार्ड को तैनात किया गया है। बनगवां (राजनगर) निकाय निर्वाचन क्षेत्र के लिए 01 नगर निरीक्षक, 01 उप निरीक्षक, 03 सहायक उप निरीक्षक, 13 प्रधान आरक्षक, 17 आरक्षक, 05 महिला आरक्षक, 04 होम गार्ड को तैनात किया गया है। डोला निकाय निर्वाचन क्षेत्र के लिए 02 नगर निरीक्षक, 01 उप निरीक्षक, 04 सहायक उप निरीक्षक, 08 प्रधान आरक्षक, 11 आरक्षक, 05 महिला आरक्षक, 02 होम गार्ड को तैनात किया गया है। डूमरकछार निकाय निर्वाचन क्षेत्र के लिए 01 नगर निरीक्षक, 01 उप निरीक्षक, 06 सहायक उप निरीक्षक, 12 प्रधान आरक्षक, 08 आरक्षक, 05 महिला आरक्षक, 02 होम गार्ड को तैनात किया गया है। तथा जिले के पांचों नगरीय निकायों में मतदान केंद्रों की चौकस व्यवस्था के लिए 207 विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) नियुक्त किए गए है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages