पीएम आवास के पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने कलेक्टर के निर्देश पर जिले के चार नगरीय क्षेत्रों में भूमि का सर्वे हुआ प्रारंभ
एसडीएम के नेतृत्व में राजस्व, नगरीय निकाय, व कालरी प्रबंधन की संयुक्त टीम कर रही सर्वे
अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार):- जिले के कोयलांचल बाहुल्य नगरीय निकाय डोला, डूमर कछार, बनगंवा (राजनगर) बरगवां (अमलाई )के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के 2908 पात्र हितग्राही जो वर्तमान में एसईसीएल की अधिग्रहित भूमि पर कच्चे मकान बनाकर निवासरत है जिन्हें हितलाभ से लाभान्वित करने के उद्देश्य से कलेक्टर आशीष वशिष्ट ने संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंजलि द्विवेदी खनिज अधिकारी सुश्री आशालता वैद्य राजस्व अधिकारियों, एसईसीएल के हसदेव ,जमुना कोतमा तथा सोहागपुर क्षेत्र के कोयला प्रबंधन के अधिकारियों तथा नगरीय निकायों के अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर भूमि संबंधी समस्याओं के निराकरण करने के संबंध में मंथन किया
एसईसीएल क्षेत्र की संपूर्ण भूमि क्षेत्र के कालरी उपयोग की भूमि, रिक्त भूमि, निजी भूमि, वन भूमि तथा कालरी की अधिकृत भूमि जिसका किसी प्रयोजन में उपयोग नहीं हो रहा है के संबंध में कलेक्टर ने संबंधित एसडीएम को राजस्व, कोयला प्रबंधन तथा नगरीय निकाय के अधिकारियों की संयुक्त टीम के साथ मौके पर जाकर प्रत्येक निकायवार खसरे नंबर के अनुसार मौका मुआयना कर आगामी 26 फरवरी तक परीक्षण कर नजरी नक्शा के साथ प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने बैठक में संबंधित एसडीएम ,एसईसीएल हसदेव, जमुना कोतमा तथा सोहागपुर क्षेत्र के अधिकारियों के साथ बैठक कर निकाय बार भूमि के संबंध में बिंदुवार जानकारी ली गई जिसका स्पष्ट आकलन नहीं होने पर कलेक्टर ने संयुक्त टीम के माध्यम से सर्वे के निर्देश दिए है जिससे प्रधानमंत्री आवास के पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा सके
कलेक्टर के निर्देश पर भूमि का सर्वे हुआ प्रारंभ
कलेक्टर की पहल व तत्परता के चलते एसडीएम अनूपपुर के नेतृत्व में बरगवां (अमलाई )तथा एसडीएम कोतमा के नेतृत्व में नगरीय निकाय डोला ,डूमर कछार, बनगवां (राजनगर )क्षेत्र में राजस्व, कोयला प्रबंधन तथा नगरीय निकाय की संयुक्त टीम भूमि के सर्वे के लिए बुधवार से संयुक्त रूप से संबंधित क्षेत्र में मैदानी तौर पर सक्रिय दिखाई दी!
No comments:
Post a Comment